सरगुजा: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और फिर उसके ठीक बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं, हालांकि पंचायती राज अधिनियम के तहत पंचायत चुनाव में सीधे तौर पर किसी भी राजनीतिक दल का दखल नहीं होता है, लेकिन फिर भी सभी राजनीतिक दल के समर्थित उम्मीदवार चुनाव लड़ते हैं. यह बात अलग है कि पंचायत चुनाव में राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह का उपयोग नहीं होता है.
सरगुजा जिले में भी भाजपा कांग्रेस और जोगी कांग्रेस सभी दल पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. जोगी कांग्रेस के बड़े नेता धरमजीत सिंह अंबिकापुर भी आ चुके हैं, उन्होंने संभाग स्तर के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी प्रदेश की हर पंचायत में चुनाव लड़ेगी.
प्रमुख पार्टी ने बताया एजेंटा
पंचायत चुनाव में राजनीतिक दलों के मुद्दों की बात की जाए तो जहां भाजपा धान खरीदी के मुद्दे को कांग्रेस की विफलता बताते हुए चुनावी मैदान में जाने की बात कर रही है तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार है और पंचायती राज अधिनियम की पक्षधर रही है जिसका फायदा कांग्रेस सरकार को हमेशा से पंचायत चुनाव में मिलता रहा है. वहीं जोगी कांग्रेसी भी सरगुजा संभाग में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस सरकार के खिलाफ सरकार की विफलताओं को लेकर चुनावी मैदान में उतरने की बात कर रही है.
बहरहाल चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. वहीं आरोप-प्रत्यारोप के साथ दावों और वादों का सिलसिला भी खूब तेजी से चल रहा है, लेकिन पंचायत चुनाव के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में किसका कब्जा होता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.