ETV Bharat / state

Sarguja news: जिद के आगे जीत है, सरगुजा का महेश पैरों की उंगली से लिख रहा भविष्य, दे रहा बोर्ड परीक्षा ! - हायर सेकंडरी स्कूल भगवानपुर

सरगुजा के डिगमा गांव में रहने वाला दिव्यांग छात्र महेश पैरों की उंगली से अपना भविष्य लिख रहा है. महेश 12वीं बोर्ड की परीक्षा दे रहा है. इस परीक्षा में महेश अपने पैर से उत्तरपुस्तिका लिख रहा है.

mahesh giving board exam with toe
पैरों की उंगली से लिख रहा अपना भविष्य
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 9:19 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

डिगमा गांव में रहने वाला दिव्यांग छात्र महेश

सरगुजा: किसी ने सच कहा है, तकदीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते... ये लाइन सरगुजा के डिगमा गांव के रहने वाले महेश पर सटीक बैठती है. आदिवासी समाज के इस बच्चे ने साबित कर दिखाया है कि किस्मत से बढ़कर हिम्मत होती है. महेश के दोनों हाथ नहीं हैं, फिर भी वो पढ़ाई करता है. इस साल महेश 12वीं बोर्ड की परीक्षा अपने पैर से लिखकर दे रहा है. महेश के जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है.

शिक्षकों ने की मदद: अम्बिकापुर से 10 किलोमीटर दूर डिगमा गांव के गरीब किसान के घर एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया, जिसके दोनों हाथ नहीं थे. लेकिन मां ने उसे स्कूल भेजा. स्कूल के शिक्षकों ने भी हिम्मत दिखाई और उस बच्चे को दाखिला भी दे दिया. कक्षा 1 से 8 तक महेश डिगमा के स्कूल में पढ़ा और फिर 9वीं से 12वीं तक पास के गांव भगवानपुर में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की.

पैरों की उंगली से लिख रहा अपना भविष्य: इन 12 वर्षों में महेश के अंदर एक अद्भुत कला ने जन्म लिया. वो हाथ न होने के कारण पैर की उंगलियों में पेन फंसाकर लिखता था. महेश इस हुनर में इतना माहिर हो गया कि आज वो 12वीं कक्षा में है. अब तो अपने उन्हीं पैरों की उंगलियों से 12वीं बोर्ड की परीक्षा में लिख रहा है. महेश के पिता नही हैं, बूढ़ी मां ही उसकी देखभाल करती है. नित्य क्रिया का काम भी महेश खुद से नहीं कर पाता. ऐसे में जिंदगी उसके लिये आसान नहीं थी. लेकिन महेश के एक शिक्षक सर्वजीत पाठक ने निश्चय कर लिया है कि वो महेश के जीवन को बेहतर बनाने का पूरा प्रयास करेंगे.

नौकरी करना चाहता है महेश: महेश कहता है कि मुझे स्कूल के टीचरों का बहुत सहयोग मिला.अच्छा लग रहा है कि 12 वीं की परीक्षा दे रहा हूं. बस 12वीं पास हो जाऊं तो सरकार से यही उम्मीद है कि कोई काम मिल जाये क्योंकि पिता नहीं हैं और मां बूढ़ी हो चुकी है. अगर नौकरी मिल जाएगी तो जीवन आसान हो जाएगा.

टीचर करते हैं महेश की मदद : हायर सेकंडरी स्कूल भगवानपुर के सीडब्ल्यूएसएम प्रभारी सर्वजीत पाठक बताते हैं कि बच्चे के अंदर शुरू से ही जुनून था. हम लोगों ने इसका सहयोग किया. स्कूल में पढ़ने में भी और आर्थिक रूप से भी इसकी हमने मदद की. राष्ट्रीय छात्रवृत्ति, समाज कल्याण विभाग और अन्य मदों से इसे सहयोग दिलाया गया. बोर्ड परीक्षा में बीमारी या दिव्यांगता होने पर राइटर की सुविधा दी जाती है. लेकिन महेश ने राइटर लेने से साफ इंकार कर दिया. महेश अपने पैरों से उत्तर पुस्तिका लिख रहा है. बस एक ही सपना है कि कैसे भी महेश 12वीं पास हो जाये.

यह भी पढ़ें: Gudde Gudiya Wedding: सूरजपुर में गुड्डे गुड़िया की शादी चर्चा में, जानिए वजह

पहले पैरों से लिखने में होती थी दिक्कत: स्कूल की प्रिंसिपल आशा कुजूर कहती हैं कि "महेश बहुत हिम्मती है. वो स्कूल में 12वीं कक्षा कला संकाय का छात्र है. बचपन से ही वो अपने पैरों की उंगलियों से लिख लेता है. काफी कठिनाई होती है लेकिन धीरे धीरे अभ्यास हो गया है. बस महेश 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास कर ले,यही हमारी कामना है."

विभाग पूरा सहयोग करेगा: सरगुजा जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने कहा "महेश एक खास बच्चा है. यह एक तरह की प्रतिभा है जो उसने अपनी मेहनत से हासिल की है. हमारी संवेदना महेश के साथ है. महेश के शिक्षकों ने अद्भुत काम किया है, वो भी बधाई के पात्र हैं."

डिगमा गांव में रहने वाला दिव्यांग छात्र महेश

सरगुजा: किसी ने सच कहा है, तकदीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते... ये लाइन सरगुजा के डिगमा गांव के रहने वाले महेश पर सटीक बैठती है. आदिवासी समाज के इस बच्चे ने साबित कर दिखाया है कि किस्मत से बढ़कर हिम्मत होती है. महेश के दोनों हाथ नहीं हैं, फिर भी वो पढ़ाई करता है. इस साल महेश 12वीं बोर्ड की परीक्षा अपने पैर से लिखकर दे रहा है. महेश के जज्बे की हर कोई तारीफ कर रहा है.

शिक्षकों ने की मदद: अम्बिकापुर से 10 किलोमीटर दूर डिगमा गांव के गरीब किसान के घर एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया, जिसके दोनों हाथ नहीं थे. लेकिन मां ने उसे स्कूल भेजा. स्कूल के शिक्षकों ने भी हिम्मत दिखाई और उस बच्चे को दाखिला भी दे दिया. कक्षा 1 से 8 तक महेश डिगमा के स्कूल में पढ़ा और फिर 9वीं से 12वीं तक पास के गांव भगवानपुर में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की.

पैरों की उंगली से लिख रहा अपना भविष्य: इन 12 वर्षों में महेश के अंदर एक अद्भुत कला ने जन्म लिया. वो हाथ न होने के कारण पैर की उंगलियों में पेन फंसाकर लिखता था. महेश इस हुनर में इतना माहिर हो गया कि आज वो 12वीं कक्षा में है. अब तो अपने उन्हीं पैरों की उंगलियों से 12वीं बोर्ड की परीक्षा में लिख रहा है. महेश के पिता नही हैं, बूढ़ी मां ही उसकी देखभाल करती है. नित्य क्रिया का काम भी महेश खुद से नहीं कर पाता. ऐसे में जिंदगी उसके लिये आसान नहीं थी. लेकिन महेश के एक शिक्षक सर्वजीत पाठक ने निश्चय कर लिया है कि वो महेश के जीवन को बेहतर बनाने का पूरा प्रयास करेंगे.

नौकरी करना चाहता है महेश: महेश कहता है कि मुझे स्कूल के टीचरों का बहुत सहयोग मिला.अच्छा लग रहा है कि 12 वीं की परीक्षा दे रहा हूं. बस 12वीं पास हो जाऊं तो सरकार से यही उम्मीद है कि कोई काम मिल जाये क्योंकि पिता नहीं हैं और मां बूढ़ी हो चुकी है. अगर नौकरी मिल जाएगी तो जीवन आसान हो जाएगा.

टीचर करते हैं महेश की मदद : हायर सेकंडरी स्कूल भगवानपुर के सीडब्ल्यूएसएम प्रभारी सर्वजीत पाठक बताते हैं कि बच्चे के अंदर शुरू से ही जुनून था. हम लोगों ने इसका सहयोग किया. स्कूल में पढ़ने में भी और आर्थिक रूप से भी इसकी हमने मदद की. राष्ट्रीय छात्रवृत्ति, समाज कल्याण विभाग और अन्य मदों से इसे सहयोग दिलाया गया. बोर्ड परीक्षा में बीमारी या दिव्यांगता होने पर राइटर की सुविधा दी जाती है. लेकिन महेश ने राइटर लेने से साफ इंकार कर दिया. महेश अपने पैरों से उत्तर पुस्तिका लिख रहा है. बस एक ही सपना है कि कैसे भी महेश 12वीं पास हो जाये.

यह भी पढ़ें: Gudde Gudiya Wedding: सूरजपुर में गुड्डे गुड़िया की शादी चर्चा में, जानिए वजह

पहले पैरों से लिखने में होती थी दिक्कत: स्कूल की प्रिंसिपल आशा कुजूर कहती हैं कि "महेश बहुत हिम्मती है. वो स्कूल में 12वीं कक्षा कला संकाय का छात्र है. बचपन से ही वो अपने पैरों की उंगलियों से लिख लेता है. काफी कठिनाई होती है लेकिन धीरे धीरे अभ्यास हो गया है. बस महेश 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास कर ले,यही हमारी कामना है."

विभाग पूरा सहयोग करेगा: सरगुजा जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने कहा "महेश एक खास बच्चा है. यह एक तरह की प्रतिभा है जो उसने अपनी मेहनत से हासिल की है. हमारी संवेदना महेश के साथ है. महेश के शिक्षकों ने अद्भुत काम किया है, वो भी बधाई के पात्र हैं."

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.