ETV Bharat / state

surguja crime news: पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा कराने का झांसा, लखनपुर में लाखों की ठगी - Cheated on pretext of depositing money in Lakhanpur post office

सरगुजा के लखनपुर में लाखों की ठगी (Lakhs of rupees cheated in Lakhanpur) हुई है. पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा कराने का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठे गए. ठगी का शिकार हुए दर्जनों ग्रामीण अंबिकापुर पहुंचे और रकम वापस दिलाने की मांग की. ग्रामीणों ने अंबिकापुर एसपी को ज्ञापन दिया है.

surguja crime news
लखनपुर में लाखों की ठगी
author img

By

Published : May 5, 2022, 7:27 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: लखनपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पीड़ितों को पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. इसकी शिकायत करने दर्जनों पीड़ित ग्रामीण आज अंबिकापुर पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि लखनपुर निवासी भूपेंद्र जायसवाल पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा कराने का झांसा देकर सालों से ठगी कर रहा है.

लखनपुर में लाखों की ठगी

लखनपुर के लोगों को फर्जी पासबुक थमाया: ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उन्हें फर्जी पासबुक दी गई थी. पीड़ित जब पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो वह भी हैरान रह गए. पोस्ट ऑफिस में बताया गया कि उनके नाम से कोई भी खाता या पासबुक पोस्ट ऑफिस में नहीं है. इसके बाद लोगों को ठगी का अहसास हुआ.

सरगुजा में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

लखनपुर में लाखों की ठगी : पीड़ितों ने भूपेंद्र जायसवाल से पैसे वापस मांगे, लेकिन वह बहाना बनाता रहा. आखिरकार रकम नहीं मिलने से परेशान लोगों ने अंबिकापुर पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा. ठगी का शिकार हुए लोगों ने बताया कि लखनपुर क्षेत्र में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो झांसे में आकर अपने भविष्य के लिए जमा कर रहे रुपए गंवा चुके हैं. पुलिस ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.

सरगुजा: लखनपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पीड़ितों को पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. इसकी शिकायत करने दर्जनों पीड़ित ग्रामीण आज अंबिकापुर पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि लखनपुर निवासी भूपेंद्र जायसवाल पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा कराने का झांसा देकर सालों से ठगी कर रहा है.

लखनपुर में लाखों की ठगी

लखनपुर के लोगों को फर्जी पासबुक थमाया: ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उन्हें फर्जी पासबुक दी गई थी. पीड़ित जब पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो वह भी हैरान रह गए. पोस्ट ऑफिस में बताया गया कि उनके नाम से कोई भी खाता या पासबुक पोस्ट ऑफिस में नहीं है. इसके बाद लोगों को ठगी का अहसास हुआ.

सरगुजा में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

लखनपुर में लाखों की ठगी : पीड़ितों ने भूपेंद्र जायसवाल से पैसे वापस मांगे, लेकिन वह बहाना बनाता रहा. आखिरकार रकम नहीं मिलने से परेशान लोगों ने अंबिकापुर पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा. ठगी का शिकार हुए लोगों ने बताया कि लखनपुर क्षेत्र में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो झांसे में आकर अपने भविष्य के लिए जमा कर रहे रुपए गंवा चुके हैं. पुलिस ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.