सरगुजा: गांव और जंगलों में बनने और पैदा होने वाले उत्पाद अब एक ही स्थान पर शहर में उपलब्ध होंगे. इससे ना सिर्फ लोगों को ऐसी दुर्लभ वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपने प्रोडक्ट बेचने के लिये एक बड़ा बाजार भी मिलेगा. असल में ये सारे प्रॉडक्ट्स अब सी-मार्ट में मिलेंगे, जो जल्द ही जिला प्रशासन अम्बिकापुर में खोलने जा रहा है.
सी-मार्ट खोले जाने की तैयारी पूरी
सरगुजा जिला प्रशासन जल्द ही सी-मार्ट की शुरूआत करने जा रहा है. इसे लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. अलग-अलग विभागों के अंतर्विभागीय समन्वय से इस सी-मार्ट को कलेक्टर के निर्देशन में शुरू किया जा रहा है. सी-मार्ट में सी शब्द का अर्थ छत्तीसगढ़ है. मार्ट के नाम में ही इसका उद्देश्य छिपा हुआ है. छत्तीसगढ़ मार्ट मतलब छत्तीसगढ़ के जंगल और गावं की हर वस्तु यहां उपलब्ध होगी. शहर के लोग यहां आकर एक ही स्थान पर सभी प्रोडक्ट ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: छत्तीसगढ के मंत्रियों और विधायकों को सताने लगा एंटी इनकंबेंसी का डर
प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती
सी-मार्ट बनाना प्रशासन के लिये बड़ी चुनौती थी क्योंकि शहर के बीच में शासकीय भूमि या भवन होना चाहिए था. इसलिए शहर के देवीगंज रोड में बने वर्षों पुराने शासकीय कार्यालय की मरम्मत करके उसे नया रूप दिया गया है. अम्बिकापुर नगर निगम ने इसका रिनोवेशन किया है. जर्जर भवन को दोबारा से एक बढ़िया उपयोग में लाया जा सकेगा.
मिलेगी ये सुविधाएं
सी-मार्ट में वन विभाग, हस्त शिल्प, ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी आजीविका मिशन, गौठनों के मल्टी एक्टिविटी सेंटर, रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के तहत बनने वाले प्रोडक्ट और ग्रामीण उत्पाद उपलब्ध होंगे. बीते वर्षों में लाइवलीहुड मिशन के तहत महिला समूह बहुत से ऐसे प्रोडक्ट बनाये हैं. जिनकी डिमांड अच्छी है. ई-कामर्स वेबसाइट पर भी सरगुजा के ऐसे प्रोडक्ट बिक रहे हैं. लेकिन खुद इस जिले के लोगों को अगर इनमें से कोई सामान खरीदना हो तो उसका कोई निश्चित स्थान नहीं था. लिहाजा अब प्रशासन सी-मार्ट के माध्यम से एक छत के नीचे सभी प्रोडक्ट उपलब्ध कराने जा रहा है.