सरगुजा: अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज में पदस्थ फार्मासिस्ट ने खुदकुशी कर ली है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें फार्मासिस्ट ने अपनी मर्जी से खुदकुशी करने की बात कही है.
मृतक का नाम राजेन्द्र कुमार राजवाड़े बताया जा रहा है. जो वसुंधरा सनसिटी नमना कला में रहता था. राजेन्द्र कुमार ने अपने घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी की है. जिसकी गांधीनगर पुलिस जांच कर रही है. बताया जा रहा है, बीती रात अंबिकापुर जिला अस्पताल में पदस्थ फार्मासिस्ट राजेन्द्र कुमार राजवाड़े पारिवारिक आयोजन में कहीं गया था जहां से देर रात घर आने के बाद उसने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है.
पढ़ें: गरियाबंद: क्लास रूम में प्रधान पाठक ने लगाई फांसी, गांव में शोक की लहर
सुसाइड नोट की जांच कर रही पुलिस
मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें लिखा है, 'मैं अपनी स्वयं की मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं'. फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट की भी जांच कर रही है. मामले में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि अभी घटना की जांच कई तरह से की जानी है. घटना स्थल की जांच के साथ सुसाइड नोट की भी जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीम भी मृतक के घर भेजी जाएगी जो जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी. जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की आखिर किन कारणों से राजेन्द्र कुमार ने सुसाइड किया है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.