ETV Bharat / state

Surguja News: बकरी चरा रही पहाड़ी कोरवा बच्ची को कुत्तों के झुंड ने नोंचा - Chhattisgarh News

Surguja Dogs Bite आम तौर पर स्ट्रीट डॉग्स झुंड में रहने से वैसे भी खतरनाक होते हैं लेकिन मानसून सीजन में सड़क पर घूमने वाले कुत्ते और खतरनाक हो जाते हैं. ऐसे समय में कोशिश कीजिए की बच्चों को अकेला घर के बाहर ना छोड़े. सरगुजा में ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां ग्रामीण इलाके में कुत्तों के झुंड ने 8 साल की बच्ची को अकेला देखकर हमला कर दिया. बच्ची को एंटी रेबीज इंजेक्शन दिया गया है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. डॉक्टर बच्ची की निगरानी कर रहे हैं. Chhattisgarh News

Surguja News
कुत्तों का आतंक
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 7:33 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर है. 8 साल की छोटी बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. पहाड़ी कोरवा बच्ची बकरी चराने गई हुई थी तभी कुत्तों के झुंड ने उसे घेरकर नोंचा. गंभीर रूप से घायल बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से मासूम बच्ची बेहद डरी हुई है.

शरीर के कई हिस्सों पर हमला: जिले के बतौली विकासखंड के ग्राम पंचायत गोविंदपुर के अमटी झरिया में रहने वाले पहाड़ी कोरवा बुढ़हन की 8 साल की बेटी अमीना घर के बाहर बकरी चरा रही थी. बच्ची को अकेला देख सड़क पर मौजूद पांच कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया. अकेली होने के कारण बच्ची कुछ ना कर सकी. कुछ ही देर में कुत्तों ने बच्ची के चेहरे, आंख, पीठ, पैर को काटकर जख्मी कर दिया.

Kanker Adoption Center: दत्तक ग्रहण केंद्र में मासूम बच्चों को पीटने वाली प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी अरेस्ट
Balod News : गुंडरदेही में मानवता शर्मसार, तालाब में फेंका मिला 5 माह का भ्रूण
Ambikapur News: मैनपाट से तमिलनाडु गए भाई बहन को मजदूरी के बदले मिलता था सिर्फ खाना !

पिता ने कुत्तों को भगाया: बच्ची की चीख पुकार सुनकर पिता बाहर आया और काफी मशक्कत के बाद कुत्तों को भगाया. बच्ची पर हमला करने के बाद कुत्ते जंगल की ओर भाग गए. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल 112 की टीम ने बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट आने का इंतजार: बच्ची को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने के साथ ही उपचार किया जा रहा है लेकिन इस घटना के बाद बच्ची दहशत में है. इस मामले में बतौली बीएमओ डॉ. संतोष सिंह ने कहा कि "पहाड़ी कोरवा बच्ची का उपचार किया जा रहा है. फिलहाल प्राथमिक उपचार कर एंटी रेबीज का इंजेक्शन दिया गया है और उसके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है.

सरगुजा: जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर है. 8 साल की छोटी बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. पहाड़ी कोरवा बच्ची बकरी चराने गई हुई थी तभी कुत्तों के झुंड ने उसे घेरकर नोंचा. गंभीर रूप से घायल बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से मासूम बच्ची बेहद डरी हुई है.

शरीर के कई हिस्सों पर हमला: जिले के बतौली विकासखंड के ग्राम पंचायत गोविंदपुर के अमटी झरिया में रहने वाले पहाड़ी कोरवा बुढ़हन की 8 साल की बेटी अमीना घर के बाहर बकरी चरा रही थी. बच्ची को अकेला देख सड़क पर मौजूद पांच कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया. अकेली होने के कारण बच्ची कुछ ना कर सकी. कुछ ही देर में कुत्तों ने बच्ची के चेहरे, आंख, पीठ, पैर को काटकर जख्मी कर दिया.

Kanker Adoption Center: दत्तक ग्रहण केंद्र में मासूम बच्चों को पीटने वाली प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी अरेस्ट
Balod News : गुंडरदेही में मानवता शर्मसार, तालाब में फेंका मिला 5 माह का भ्रूण
Ambikapur News: मैनपाट से तमिलनाडु गए भाई बहन को मजदूरी के बदले मिलता था सिर्फ खाना !

पिता ने कुत्तों को भगाया: बच्ची की चीख पुकार सुनकर पिता बाहर आया और काफी मशक्कत के बाद कुत्तों को भगाया. बच्ची पर हमला करने के बाद कुत्ते जंगल की ओर भाग गए. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल 112 की टीम ने बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट आने का इंतजार: बच्ची को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाने के साथ ही उपचार किया जा रहा है लेकिन इस घटना के बाद बच्ची दहशत में है. इस मामले में बतौली बीएमओ डॉ. संतोष सिंह ने कहा कि "पहाड़ी कोरवा बच्ची का उपचार किया जा रहा है. फिलहाल प्राथमिक उपचार कर एंटी रेबीज का इंजेक्शन दिया गया है और उसके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.