सरगुजा: लॉकडाउन की अवधि में कॉलेज की परीक्षाएं भी ठप पड़ी हुई है. संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए परीक्षाओं को स्थगित करने के बाद अब NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने जनरल प्रमोशन की मांग की है. इसे लेकर बुधवार को प्रदेश भर के NSUI के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके समर्थन में आ गए हैं और वे भी जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे हैं. ऐसे में बुधवार को NSUI के शुभम जायसवाल के नेतृत्व में NSUI पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया.
NSUI के छात्र नेता शुभम जायसवाल ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में परीक्षा कराना अभी संभव नहीं है. बुधवार को NSUI ने मांग रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं के साथ अपने-अपने घरों पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया. NSUI के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर पर तख्ती लेकर बैठ गए और सभी कॉलेज के छात्रों को जनरल प्रमोशन देकर उन्हें पास करने की मांग की.
पढ़ें: बिलासपुर : परीक्षा को लेकर संशय में कॉलेज स्टूडेंट्स, जनरल प्रमोशन के मिल रहे संकेत
छात्र नेता शुभम जायसवाल ने कहा कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह धरना प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि यह मांग उन्होंने विश्वविद्यालय से की है. बता दें कि NSUI कॉलेज के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिलवाने के लिए पूरे प्रदेश में मुहिम चला रही है. इसका समर्थन विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी कर रहे हैं. इस मुहिम में कई लोग तख्ती पर जनरल प्रमोशन मांग से सहमत हूं, लिखकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं.