ETV Bharat / state

सरगुजा: सरकारी जमीन पर किसान ने लगाई थी फसल, निगम ने जेसीबी चला कर दिया बर्बाद - sarguja news

अंबिकापुर में नगर निगम ने किसान की खड़ी फसल पर जेसीबी चलावा दिया है. किसान का आरोप है कि निगम ने बिना नोटिस के कार्रवाई की है. इसपर मेयर अजय तिर्की ने कब्जे को लेकर धान की फसल पर जेसीबी चला कर उसे बर्बाद करने को गलत ठहराया है.

nagar-nigam-destroyed-farmer-planted-crop-on-government-land-in-sarguja
सरकारी जमीन पर किसान ने लगाई थी फसल
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर नगर निगम ने एक किसान की खड़ी फसल पर जेसीबी चला दिया है. जिससे किसान की खड़ी फसल बर्बाद हो गई है. हालांकि किसान ने अवैध तरीके से नगर निगम को आबंटित जमीन पर फसल लगाई थी, लेकिन किसान का आरोप है कि निगम ने बिना नोटिस कार्रवाई की है. इधर, मेयर का कहना है कि एक साल से वह भूमि शासकीय कार्य के लिए आबंटित है, जिसकी सूचना उन लोगों को दी गई थी.

फसल पर चला जेसीबी

किसान अशोक विश्वास कई वर्षों से उस जमीन पर खेती किसानी कर रहे थे. किसान अशोक ने सरकार से वो जमीन खेती करने के लिए पट्टे पर मांगी थी, लेकिन उन्हें अबतक पट्टा नहीं मिला है. इधर, किसान ने नगर निगम पर आरोप लगाया है कि बिना नोटिस दिए कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई है. मामले में मेयर अजय तिर्की ने बताया कि वह जमीन एक साल से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आरक्षित है और लोगों को इस बात की जानकारी भी दी गई थी. बावजूद इसके आरक्षित जमीन पर फसल लगाई गई.

कब्जे हटाने की कार्रवाई तहसीलदार और पटवारी की मौजूदगी में की गई है. हालांकि मेयर अजय तिर्की ने कब्जे को लेकर धान की फसल पर जेसीबी चला कर उसे बर्बाद करने को गलत ठहराया है. मेयर ने कहा है कि फसल तो अब पकने वाली है, ऐसे में जहां जमीन खाली थी, उधर काम किया जा सकता था. जब तक काम होता तबतक किसान अपनी फसल काट लेते.

पढ़ें- अंबिकापुर: एनएच 130 पर पहुंचा हाथियों का दल, घर और वाहन में की तोड़फोड़


तैयार फसल कुछ ही दिनों में कटने वाली थी, लेकिन नगर निगम की अमानवीय कदम से किसान की लहलहाती फसल अब बर्बाद हो चुकी है. बहरहाल, अब देखने वाली बात होगी कि किसान को उसकी बर्बाद हुई फसल का मुआवजा मिलता है या नहीं.

सरगुजा: अंबिकापुर नगर निगम ने एक किसान की खड़ी फसल पर जेसीबी चला दिया है. जिससे किसान की खड़ी फसल बर्बाद हो गई है. हालांकि किसान ने अवैध तरीके से नगर निगम को आबंटित जमीन पर फसल लगाई थी, लेकिन किसान का आरोप है कि निगम ने बिना नोटिस कार्रवाई की है. इधर, मेयर का कहना है कि एक साल से वह भूमि शासकीय कार्य के लिए आबंटित है, जिसकी सूचना उन लोगों को दी गई थी.

फसल पर चला जेसीबी

किसान अशोक विश्वास कई वर्षों से उस जमीन पर खेती किसानी कर रहे थे. किसान अशोक ने सरकार से वो जमीन खेती करने के लिए पट्टे पर मांगी थी, लेकिन उन्हें अबतक पट्टा नहीं मिला है. इधर, किसान ने नगर निगम पर आरोप लगाया है कि बिना नोटिस दिए कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई है. मामले में मेयर अजय तिर्की ने बताया कि वह जमीन एक साल से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आरक्षित है और लोगों को इस बात की जानकारी भी दी गई थी. बावजूद इसके आरक्षित जमीन पर फसल लगाई गई.

कब्जे हटाने की कार्रवाई तहसीलदार और पटवारी की मौजूदगी में की गई है. हालांकि मेयर अजय तिर्की ने कब्जे को लेकर धान की फसल पर जेसीबी चला कर उसे बर्बाद करने को गलत ठहराया है. मेयर ने कहा है कि फसल तो अब पकने वाली है, ऐसे में जहां जमीन खाली थी, उधर काम किया जा सकता था. जब तक काम होता तबतक किसान अपनी फसल काट लेते.

पढ़ें- अंबिकापुर: एनएच 130 पर पहुंचा हाथियों का दल, घर और वाहन में की तोड़फोड़


तैयार फसल कुछ ही दिनों में कटने वाली थी, लेकिन नगर निगम की अमानवीय कदम से किसान की लहलहाती फसल अब बर्बाद हो चुकी है. बहरहाल, अब देखने वाली बात होगी कि किसान को उसकी बर्बाद हुई फसल का मुआवजा मिलता है या नहीं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.