ETV Bharat / state

सरगुजा में नाबालिग बेटे ने मां-पिता को मारकर जमीन में दफनाया - minor Son kills parents in Surguja

सरगुजा में एक बेटे ने अपने माता-पिता को मारकर जमीन में दफना दिया. जानिए हत्या के इस मामले का खुलासा कैसे हुआ...

Minor son killed mother father and buried him in the ground
नाबालिग बेटे ने मां-पिता की हत्या की
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जिले के उदयपुर थाना अन्तर्गत ग्राम खोंधला में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग बेटे ने अपने मां-पिता को मारकर घर के भीतर जमीन में दफना दिया (minor Son kills parents in Surguja). इस बात की सूचना जैसे उदयपुर पुलिस को मिली. पाकर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.जानकारी के बाद नायब तहसीलदार शिवनारायण राठिया और उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचकर शव को जमीन के अंदर से निकाला. मृतकों का शव पूरी तरह से गल चुका था. इस मामले में फॉरेसिंक एक्सपर्ट की मदद से जांच की जा रही है. पूछताछ के दौरान नाबालिग आरोपी ने पुलिस को बताया कि, डेढ़ वर्ष से परिवार के लोग उस पर ध्यान नहीं देते थे. जिसकी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया.

सरगुजा में नाबालिग बेटे ने मां और पिता की हत्या की

नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस ने नाबालिग को पकड़कर हिरासत में रखा है. पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने बताया कि, परिवार के सदस्य उसे लाड-प्यार नहीं करते थे. जिससे वह अपने माता-पिता से काफी चिड़चिड़ा रहता था. इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया. मृतक का नाम जयराम सिंह उम्र 50 वर्ष, मृतिका का नाम फुलसुंदरी बाई उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है. इस हत्याकांड के बाद ग्राम खोधला में सनसनी फैल गई. साथ ही एक साथ दो लोगों की हत्या होने से गांव में शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें: सरगुजा में चिप्सोना आलू से चिप्स: गौठान की महिलाएं गौठान में बना रहीं गांव वाला चिप्स, लोकल फोर वोकल को बढ़ावा

डीएसपी ने किया खुलासा

इस घटना के संबंध में डीएसपी ग्रामीण अखिलेश कौशिक कहा कि, नाबालिग प्रथम दृष्टया मानसिक विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है. उसने गुस्से में लकड़ी काटने वाले बसूला से वार कर हत्या कर दिया फिर शव को दफना दिया. पहले दिन पिता के शव को और फिर दो दिन बाद मां के शव को दफनाया. दोनों की हत्या एक ही दिन किया है लेकिन दफनाया अलग-अलग दिन. आरोपी नाबालिग ने आपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसके साथ इस घटना में कोई और शामिल नहीं था.

सरगुजा: जिले के उदयपुर थाना अन्तर्गत ग्राम खोंधला में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग बेटे ने अपने मां-पिता को मारकर घर के भीतर जमीन में दफना दिया (minor Son kills parents in Surguja). इस बात की सूचना जैसे उदयपुर पुलिस को मिली. पाकर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.जानकारी के बाद नायब तहसीलदार शिवनारायण राठिया और उप निरीक्षक समरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचकर शव को जमीन के अंदर से निकाला. मृतकों का शव पूरी तरह से गल चुका था. इस मामले में फॉरेसिंक एक्सपर्ट की मदद से जांच की जा रही है. पूछताछ के दौरान नाबालिग आरोपी ने पुलिस को बताया कि, डेढ़ वर्ष से परिवार के लोग उस पर ध्यान नहीं देते थे. जिसकी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया.

सरगुजा में नाबालिग बेटे ने मां और पिता की हत्या की

नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस ने नाबालिग को पकड़कर हिरासत में रखा है. पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने बताया कि, परिवार के सदस्य उसे लाड-प्यार नहीं करते थे. जिससे वह अपने माता-पिता से काफी चिड़चिड़ा रहता था. इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया. मृतक का नाम जयराम सिंह उम्र 50 वर्ष, मृतिका का नाम फुलसुंदरी बाई उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है. इस हत्याकांड के बाद ग्राम खोधला में सनसनी फैल गई. साथ ही एक साथ दो लोगों की हत्या होने से गांव में शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें: सरगुजा में चिप्सोना आलू से चिप्स: गौठान की महिलाएं गौठान में बना रहीं गांव वाला चिप्स, लोकल फोर वोकल को बढ़ावा

डीएसपी ने किया खुलासा

इस घटना के संबंध में डीएसपी ग्रामीण अखिलेश कौशिक कहा कि, नाबालिग प्रथम दृष्टया मानसिक विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है. उसने गुस्से में लकड़ी काटने वाले बसूला से वार कर हत्या कर दिया फिर शव को दफना दिया. पहले दिन पिता के शव को और फिर दो दिन बाद मां के शव को दफनाया. दोनों की हत्या एक ही दिन किया है लेकिन दफनाया अलग-अलग दिन. आरोपी नाबालिग ने आपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसके साथ इस घटना में कोई और शामिल नहीं था.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.