अंबिकापुर: सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी क्षेत्र में CSEB के जूनियर इंजीनियर की मौत के मामले में स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने पुलिस की भूमिका को संदिग्ध मानने से इनकार किया हैं. उन्होंने कहा की पुलिस सब कुछ सामने रख रही है. तथ्य छिपाने का प्रयास नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि JE की मौत पुलिस के मारपीट से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है.
हार्ट अटैक से हुई JE की मौत: सिंहदेव
ETV भारत से बातचीत करते हुये मंत्री सिंहदेव ने बताया की इस मामले की जानकारी उन्होंने सूरजपुर एसपी समेत जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से भी ली. उन्होंने बताया की पुलिस ने जूनियर इंजीनियर को अस्पताल में भर्ती कराया था, तब उनका शुगर लेवल डाउन था, लेकिन उपचार के बाद स्थिति सामान्य थी, देर रात बाथरूम जाते वक्त हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई.
'पुलिस तथ्य छिपाने का नहीं कर रही प्रयास'
पुलिस पर इंट्रोगेट करते हुए मारपीट करने जैसे आरोपों के सवाल पर मंत्री ने कहा की प्रथम दृष्टया ऐसा लगता नहीं है, क्योंकि पुलिस ने सारे तथ्य सामने रख दिये हैं. कुछ भी छिपाने का प्रयास नहीं हो रहा है, ये ओपन एंड क्लोज केस है.सिंहदेव ने कहा कि मामले में तुरंत ही न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गये है.
पढ़ें: खबर का असर: पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में 10 पुलिसकर्मी लाइनअटैच, न्यायिक जांच को मंजूरी
जूनियर इंजीनियर पूनम कतलम की हिरासत में मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. चौकी प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मियों को लाइनअटैच कर दिया गया है. इसके साथ ही नए चौकी प्रभारी की पोस्टिंग भी की गई है.
मंगलवार को पूनम की मौत हुई थी. परिवार और पुलिस पूनम की मौत पर आमने-सामने हैं. परिजन पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. भाई का कहना है कि पुलिस की मारपीट से पूनम की जान गई, तो पुलिस का कहना है कि उसकी जान हार्ट अटैक से गई है.
ETV भारत से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार और पुलिसकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे और न्यायिक जांच की मांग की थी.
मजिस्ट्रियल जांच की मांग
परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मजिस्ट्रियल जांच की मांग की थी. स्थानीय लोगों का गुस्सा भी घटना के बाद फूट पड़ा था. मंगलवार देर शाम कर घरवाले शव रखकर प्रदर्शन करते रहे. जिसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
पढ़ें: सूरजपुर: पुलिस कस्टडी में जेई की संदिग्ध मौत, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन
क्या है पूरा मामला ?
- सोमवार (23 नवंबर) को हरीश नाम के युवक की हत्या विद्युत सब स्टेशन के सामने हुई.
- जांच के दौरान करवा सब स्टेशन के जेई पूनम कतलम समेत 4 लोगों को आरोपी बनाया गया.
- सोमवार को शाम 4 बजे पूनम कतलम को पुलिस गिरफ्तार करने गई.
- पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद पूनम कतलम की तबीयत खराब हो गई. तबीयत को देखते हुए पूनम को स्थानीय लटोरी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- मंगलवार (24 नवंबर) सुबह उसकी मौत हो गई.
- मंगलवार को परिवारवालों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया और शव रखकर प्रदर्शन किया.
- परिजन ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है.
- मंगलवार को पुलिस ने बताया कि पूनम की मौत हार्ट अटैक से हुई है. डॉक्टर ने भी पुष्टि की.