ETV Bharat / state

स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी सरकार कर रही है अच्छा काम: मंत्री शिव डहरिया - मेडिकल कॉलेज अस्पताल

सरगुजा (Sarguja) के मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) में नवजातों की मौत (Death of newborns) मामले में प्रभारी मंत्री शिव डहरिया (Minister in charge Shiv Dahria) और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत (Food Minister Amarjit Bhagat) ने प्रेसवार्ता (Press conference) की.

Minister Shiv Dahria
मंत्री शिव डहरिया
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 2:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) में नवजातों की मौत (Death of newborns) के मामले में प्रभारी मंत्री ने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि रविवार को स्वास्थ्य मंत्री के साथ सभी ने अस्पताल का निरीक्षण किया था. अस्पताल में व्यवस्था तो ठीक है, लेकिन कुछ अव्यवस्था है.

मंत्री शिव डहरिया

उन्होंने कहा कि इसके लिये स्वास्थ्य मंत्री ने एक टीम गठित की है. टीम की रिपोर्ट के आधार पर सुधार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है. सरकार DMF के माध्यम से 8 करोड़ रुपये सरगुजा जिले के स्वास्थ्य सेवा में देती है, जिसमें से साढ़े तीन करोड़ रुपये मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर को दिया जाता है. ताकि वहां स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक रह सके.

खराब सड़कों के मुद्दे पर दिया जवाब

प्रभारी मंत्री ने कहा कि नगरीय निकाय में जिस तरह से टोल फ्री नंबर है. स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान इस ओर है कि स्वास्थ्य की शिकायत के लिये इसमें विचार किया जाएगा. खराब सड़कों के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि जैसा कि आप सब जानते हैं कि बीते 2 साल से महामारी कोरोना ने सब कुछ अस्त-व्यस्त कर रखा है. मेयर और आयुक्त के साथ बैठकर स्टीमेट बनवाया है. जल्द ही स्वीकृति दी जायेगी.

मुख्यमंत्री परिवर्तन के सवाल पर क्या कह गए टी एस सिंहदेव?

भाजपा पर कसा तंज

इसके अलावा प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री ने कांग्रेस में आपसी खींचतान वाले सवाल पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि हमारे यहां सब एक साथ हैं. भाजपा में ये सब होता है. आपके ही संभाग के भाजपा नेता हैं नंद कुमार साय जिन्होंने खुद कहा,- भाजपा धरातल पर जा रही है. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काम नहीं मिलने के सवाल पर मंत्री ने जवाब दिया कि कांग्रेस का कार्यकर्ता हो या कोई आम आदमी सबको काम टेंडर प्रक्रिया के तहत ही मिलेगा. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सीधे काम तो नहीं दिया जा सकता.

नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया ने सरगुजा के कार्यकर्ताओं से 20 -20 लाख का काम देने का वादा किया था. साथ ही ढाई वर्ष से अधिक समय बीत जाने पर भी कार्यकर्ताओं पर ध्यान नहीं देने के कारण सरगुजा कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री अमरजीत भगत, शिव डहरिया, डॉ. प्रेम साय सिंह को जमकर खरी खोटी सुनाई थी. जाहिर है कि सरगुजा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिये यह बेहद निराशाजनक बयान है.

सरगुजा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical College Hospital) में नवजातों की मौत (Death of newborns) के मामले में प्रभारी मंत्री ने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि रविवार को स्वास्थ्य मंत्री के साथ सभी ने अस्पताल का निरीक्षण किया था. अस्पताल में व्यवस्था तो ठीक है, लेकिन कुछ अव्यवस्था है.

मंत्री शिव डहरिया

उन्होंने कहा कि इसके लिये स्वास्थ्य मंत्री ने एक टीम गठित की है. टीम की रिपोर्ट के आधार पर सुधार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है. सरकार DMF के माध्यम से 8 करोड़ रुपये सरगुजा जिले के स्वास्थ्य सेवा में देती है, जिसमें से साढ़े तीन करोड़ रुपये मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर को दिया जाता है. ताकि वहां स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक रह सके.

खराब सड़कों के मुद्दे पर दिया जवाब

प्रभारी मंत्री ने कहा कि नगरीय निकाय में जिस तरह से टोल फ्री नंबर है. स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान इस ओर है कि स्वास्थ्य की शिकायत के लिये इसमें विचार किया जाएगा. खराब सड़कों के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि जैसा कि आप सब जानते हैं कि बीते 2 साल से महामारी कोरोना ने सब कुछ अस्त-व्यस्त कर रखा है. मेयर और आयुक्त के साथ बैठकर स्टीमेट बनवाया है. जल्द ही स्वीकृति दी जायेगी.

मुख्यमंत्री परिवर्तन के सवाल पर क्या कह गए टी एस सिंहदेव?

भाजपा पर कसा तंज

इसके अलावा प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री ने कांग्रेस में आपसी खींचतान वाले सवाल पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि हमारे यहां सब एक साथ हैं. भाजपा में ये सब होता है. आपके ही संभाग के भाजपा नेता हैं नंद कुमार साय जिन्होंने खुद कहा,- भाजपा धरातल पर जा रही है. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काम नहीं मिलने के सवाल पर मंत्री ने जवाब दिया कि कांग्रेस का कार्यकर्ता हो या कोई आम आदमी सबको काम टेंडर प्रक्रिया के तहत ही मिलेगा. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सीधे काम तो नहीं दिया जा सकता.

नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया ने सरगुजा के कार्यकर्ताओं से 20 -20 लाख का काम देने का वादा किया था. साथ ही ढाई वर्ष से अधिक समय बीत जाने पर भी कार्यकर्ताओं पर ध्यान नहीं देने के कारण सरगुजा कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री अमरजीत भगत, शिव डहरिया, डॉ. प्रेम साय सिंह को जमकर खरी खोटी सुनाई थी. जाहिर है कि सरगुजा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिये यह बेहद निराशाजनक बयान है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.