ETV Bharat / state

अमरजीत भगत ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'आंख मूंदकर सरकार बढ़ा रही पेट्रोल-डीजल की कीमत'

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं और केंद्र सरकार ने इस ओर अपनी आंखें बंद कर ली हैं, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय तबके के लोग काफी परेशान हैं.

Food Minister Amarjeet Bhagat
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 2:27 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने शुक्रवार को अंबिकापुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ते ही जा रहे हैं और केंद्र सरकार आंखें बंद कर बैठी है. उन्होंने कहा कि इससे गरीब और मध्यमवर्गीय तबके के लोग काफी परेशान हैं.

अमरजीत भगत ने कहा कि विश्वभर के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस का कहर है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत के दाम घटने के बाद भी केंद्र सरकार लगातार मूल्यों में वृद्धि कर रही है. डीजल के दाम बढ़ने से आवश्यक वस्तुओं के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है. मंत्री भगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को तत्काल वापस लेने की मांग की है.

अमरजीत भगत ने केंद्र पर बोला हमला

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने बिना राज्य सरकार की सहमति के केंद्र सरकार के कमर्शियल माइनिंग के काम को आगे बढ़ाने की नीति को गलत बताया. उन्होंने कहा कि माइनिंग नीति के तहत कोई भी उद्योग पॉवर प्लांट के लिए लीज पर लिया जाएगा, जिसे केंद्र सरकार ने हटा दिया है. कमर्शियल माइनिंग को ओपन कर दिया है, जिससे जंगल की बेतहाशा कटाई तो होगी ही, साथ में पर्यावरण को भी भारी नुकसान होगा.

अमरजीत भगत ने जनता के बीच मनाया जन्मदिन, जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

हाथियों से नुकसान का ग्राफ भी और ज्यादा बढ़ेगा

अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने 15 साल तक लेमरू प्रोजेक्ट पर कोई भी काम नहीं किया. सरगुजा में अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए माइनिंग लीज पर दे दिया गया. बड़े पैमाने पर अदानी ने वनों की कटाई की. ग्रीन ट्रिब्यूनल में मामला अटकने के कारण यह स्थिति बनी. मंत्री ने कहा कि भूपेश सरकार ने इसे गंभीरता से लिया और ग्रीन ट्रिब्यूनल में लीज देना बंद कर दिया. लेमरू प्रोजेक्ट के तहत भूपेश सरकार सरगुजा, रायगढ़, जशपुर के एरिया में हाथी विचरण क्षेत्र विकसित करेगी. मानव-हाथी की लड़ाई को इस प्रोजेक्ट के माध्यम से रोका जा सकेगा.

वन नेशन वन राशनकार्ड योजना से लोगों को मिलेगी सहूलियत: अमरजीत भगत

'बीजेपी नेता भी स्वेच्छा अनुदान के लिए कर सकते हैं आवेदन'

कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने स्वेच्छा अनुदान की राशि वितरण के सवाल पर कहा कि कोरोना काल के दौरान कई लोगों की कमर टूट गई है. व्यापारी, कर्मचारी, मध्यम और निम्न वर्ग के लोग आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. इनमें से कई की वेतन कटौती भी की गई है. इन लोगों को इस समय मदद की आवश्यकता है. कैबिनेट मंत्री ने एक कांग्रेस नेता के स्वेच्छा अनुदान द्वारा दी गई राशि को लेकर किए गए प्रश्न के संदर्भ में कहा कि भाजपा नेता भी स्वेच्छा अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसा कहकर उन्होंने बीजेपी नेताओं पर कटाक्ष किया.

कोरोना योध्दाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

22 जून को कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के सरकारी कार्यक्रम में भाजपा द्वारा जन्मदिन मनाने के आरोप-प्रत्यारोप को लेकर उन्होंने कहा कि 22 जून को उनके 4 सरकारी कार्यक्रम थे. संयोग से उस दिन उनका जन्मदिन भी था. कोरोना काल में सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की है. उनका सम्मान होना चाहिए, ताकि उन्हें आगे के लिए प्रेरणा मिल सके. उन्हें डिप्रेशन से उबारने के लिए सहायता की आवश्यकता है, इसलिए उनके सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

मैंने किसी को आमंत्रण नहीं दिया: भगत

अमरजीत भगत ने कहा कि अगर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, तो इसमें क्या बुराई है. भगत ने कहा कि इन लोगों के साथ अग्रवाल समाज, गुरुनानक समाज और अन्य सामाजिक संस्थानों का भी सम्मान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले लोग मेरा कोई एक कार्यक्रम कोई बता दें, जिसमें मैंने अपना जन्मदिन मनाया हो. उन्होंने कहा कि वे तो कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में कार्यक्रम में था, इसमें कौन सा अपराध है. उन्होंने कहा कि मैंने किसी को आमंत्रण-निमंत्रण नहीं दिया था. लोगों की आस्था मेरे साथ है, तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं. अमरजीत भगत ने कहा कि अगर सफाईकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करना अपराध है, तो मैं यह अपराध हमेशा करने के लिए तैयार हूं.

सरगुजा: छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने शुक्रवार को अंबिकापुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ते ही जा रहे हैं और केंद्र सरकार आंखें बंद कर बैठी है. उन्होंने कहा कि इससे गरीब और मध्यमवर्गीय तबके के लोग काफी परेशान हैं.

अमरजीत भगत ने कहा कि विश्वभर के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस का कहर है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत के दाम घटने के बाद भी केंद्र सरकार लगातार मूल्यों में वृद्धि कर रही है. डीजल के दाम बढ़ने से आवश्यक वस्तुओं के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है. मंत्री भगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को तत्काल वापस लेने की मांग की है.

अमरजीत भगत ने केंद्र पर बोला हमला

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने बिना राज्य सरकार की सहमति के केंद्र सरकार के कमर्शियल माइनिंग के काम को आगे बढ़ाने की नीति को गलत बताया. उन्होंने कहा कि माइनिंग नीति के तहत कोई भी उद्योग पॉवर प्लांट के लिए लीज पर लिया जाएगा, जिसे केंद्र सरकार ने हटा दिया है. कमर्शियल माइनिंग को ओपन कर दिया है, जिससे जंगल की बेतहाशा कटाई तो होगी ही, साथ में पर्यावरण को भी भारी नुकसान होगा.

अमरजीत भगत ने जनता के बीच मनाया जन्मदिन, जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

हाथियों से नुकसान का ग्राफ भी और ज्यादा बढ़ेगा

अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने 15 साल तक लेमरू प्रोजेक्ट पर कोई भी काम नहीं किया. सरगुजा में अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए माइनिंग लीज पर दे दिया गया. बड़े पैमाने पर अदानी ने वनों की कटाई की. ग्रीन ट्रिब्यूनल में मामला अटकने के कारण यह स्थिति बनी. मंत्री ने कहा कि भूपेश सरकार ने इसे गंभीरता से लिया और ग्रीन ट्रिब्यूनल में लीज देना बंद कर दिया. लेमरू प्रोजेक्ट के तहत भूपेश सरकार सरगुजा, रायगढ़, जशपुर के एरिया में हाथी विचरण क्षेत्र विकसित करेगी. मानव-हाथी की लड़ाई को इस प्रोजेक्ट के माध्यम से रोका जा सकेगा.

वन नेशन वन राशनकार्ड योजना से लोगों को मिलेगी सहूलियत: अमरजीत भगत

'बीजेपी नेता भी स्वेच्छा अनुदान के लिए कर सकते हैं आवेदन'

कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने स्वेच्छा अनुदान की राशि वितरण के सवाल पर कहा कि कोरोना काल के दौरान कई लोगों की कमर टूट गई है. व्यापारी, कर्मचारी, मध्यम और निम्न वर्ग के लोग आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. इनमें से कई की वेतन कटौती भी की गई है. इन लोगों को इस समय मदद की आवश्यकता है. कैबिनेट मंत्री ने एक कांग्रेस नेता के स्वेच्छा अनुदान द्वारा दी गई राशि को लेकर किए गए प्रश्न के संदर्भ में कहा कि भाजपा नेता भी स्वेच्छा अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसा कहकर उन्होंने बीजेपी नेताओं पर कटाक्ष किया.

कोरोना योध्दाओं के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

22 जून को कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के सरकारी कार्यक्रम में भाजपा द्वारा जन्मदिन मनाने के आरोप-प्रत्यारोप को लेकर उन्होंने कहा कि 22 जून को उनके 4 सरकारी कार्यक्रम थे. संयोग से उस दिन उनका जन्मदिन भी था. कोरोना काल में सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की है. उनका सम्मान होना चाहिए, ताकि उन्हें आगे के लिए प्रेरणा मिल सके. उन्हें डिप्रेशन से उबारने के लिए सहायता की आवश्यकता है, इसलिए उनके सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

मैंने किसी को आमंत्रण नहीं दिया: भगत

अमरजीत भगत ने कहा कि अगर कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, तो इसमें क्या बुराई है. भगत ने कहा कि इन लोगों के साथ अग्रवाल समाज, गुरुनानक समाज और अन्य सामाजिक संस्थानों का भी सम्मान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले लोग मेरा कोई एक कार्यक्रम कोई बता दें, जिसमें मैंने अपना जन्मदिन मनाया हो. उन्होंने कहा कि वे तो कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में कार्यक्रम में था, इसमें कौन सा अपराध है. उन्होंने कहा कि मैंने किसी को आमंत्रण-निमंत्रण नहीं दिया था. लोगों की आस्था मेरे साथ है, तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं. अमरजीत भगत ने कहा कि अगर सफाईकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करना अपराध है, तो मैं यह अपराध हमेशा करने के लिए तैयार हूं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.