सरगुजा : अंबिकापुर शहर से लगे सांड़बार में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. हत्या के बाद लाश को घर की ही बाड़ी में दफन कर दिया. लगभग दस दिनों पूर्व हुई इस घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब कुत्तों ने कब्र को खोदकर मृतिका के हाथ को बाहर निकाल दिया. मां के हत्या की आशंका पर जब बेटे ने पुलिस को घटना की सूचना दी तो आरोपी पति फरार हो गया.Husband kills wife in Surguja
कहां हुई वारदात : शहर से लगे सांड़बार मंदिर के जंगलपारा निवासी सूरजमणी टोप्पो पति संतोष टोप्पो अपने पति के साथ रहती थी जबकि महिला के दो बेटे मनेन्द्रगढ़ में रहकर कक्षा 4थी और 8वीं कक्षा में पढ़ाई करते हैं. इस बीच महिला का बड़ा बेटा आशुबोध घर आया हुआ था. घर आने पर जब घर में सूरजमणी टोप्पो नजर नहीं आई तो उसने मां के बारे में अपने पिता से पूछताछ की. जिसपर उसके पिता ने बताया कि मां घूमने के लिए गई हुई है. लेकिन मां के नहीं लौटने पर उसने पड़ोसियों से भी पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि 25 अक्टूबर के बाद महिला को किसी ने नहीं देखा है.Husband buried dead body after kills wife
बेटे ने देखा महिला का शव : आशुबोध को किसी अनहोनी की शंका हुई. इसी बीच आज सुबह जब वह अपने घर की बाड़ी में पहुंचा तो वहां कुत्ते मंडरा रहे थे और वहां गड्ढे से एक महिला का हाथ बाहर निकला हुआ था. युवक को शंका हुई कि यह लाश उसके मां की हो सकती है. आशुबोध ने अपने पिता से पूछताछ की तो वह मौके से फरार हो गया इसके बाद युवक ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने खोदी कब्र : लोगों की सूचना पर आज कोतवाली और मणिपुर चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने कब्र की खुदाई की तो उनके भी होश उड़ गए. कब्र में महिला की लाश थी. मृतिका की पहचान सूरजमणी टोप्पो के रूप में की गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी, फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची थी . लाश को कब्र से बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- गैंगरेप पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
मामले में एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया "महिला की लाश मिली है, संभवतः पति ने घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या कर लाश को दफन कर दिया था. फिलहाल आरोपी फरार है, पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. इसके साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी टीम गठित की गई है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. Surguja crime news
सरगुजा में घर की जमीन ने उगली लाश, जानिए कैसे खुला राज - Husband buried dead body after kills wife
Surguja crime news सरगुजा के सांड़बार इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करके शव को बाड़ी में दफन कर दिया. इस मामले का खुलासा कभी ना होता.यदि मृतिका का बेटा छुट्टियों में घर ना आता. घर में जब बेटे ने मां को नहीं देखा तो पिता से पूछताछ की.लेकिन पिता ने गोलमोल जवाब दिया.एक दिन जब बेटा घर के पीछे बाड़ी में पहुंचा तो देखा कि कुत्ते कुछ खा रहे हैं. पास जाकर देखने पर उसे हाथ दिखाई दिया.जिसके बाद पुलिस को बेटे ने सूचना दी.Husband kills wife in Surguja
सरगुजा : अंबिकापुर शहर से लगे सांड़बार में पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. हत्या के बाद लाश को घर की ही बाड़ी में दफन कर दिया. लगभग दस दिनों पूर्व हुई इस घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब कुत्तों ने कब्र को खोदकर मृतिका के हाथ को बाहर निकाल दिया. मां के हत्या की आशंका पर जब बेटे ने पुलिस को घटना की सूचना दी तो आरोपी पति फरार हो गया.Husband kills wife in Surguja
कहां हुई वारदात : शहर से लगे सांड़बार मंदिर के जंगलपारा निवासी सूरजमणी टोप्पो पति संतोष टोप्पो अपने पति के साथ रहती थी जबकि महिला के दो बेटे मनेन्द्रगढ़ में रहकर कक्षा 4थी और 8वीं कक्षा में पढ़ाई करते हैं. इस बीच महिला का बड़ा बेटा आशुबोध घर आया हुआ था. घर आने पर जब घर में सूरजमणी टोप्पो नजर नहीं आई तो उसने मां के बारे में अपने पिता से पूछताछ की. जिसपर उसके पिता ने बताया कि मां घूमने के लिए गई हुई है. लेकिन मां के नहीं लौटने पर उसने पड़ोसियों से भी पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि 25 अक्टूबर के बाद महिला को किसी ने नहीं देखा है.Husband buried dead body after kills wife
बेटे ने देखा महिला का शव : आशुबोध को किसी अनहोनी की शंका हुई. इसी बीच आज सुबह जब वह अपने घर की बाड़ी में पहुंचा तो वहां कुत्ते मंडरा रहे थे और वहां गड्ढे से एक महिला का हाथ बाहर निकला हुआ था. युवक को शंका हुई कि यह लाश उसके मां की हो सकती है. आशुबोध ने अपने पिता से पूछताछ की तो वह मौके से फरार हो गया इसके बाद युवक ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने खोदी कब्र : लोगों की सूचना पर आज कोतवाली और मणिपुर चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने कब्र की खुदाई की तो उनके भी होश उड़ गए. कब्र में महिला की लाश थी. मृतिका की पहचान सूरजमणी टोप्पो के रूप में की गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी, फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची थी . लाश को कब्र से बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- गैंगरेप पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
मामले में एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने बताया "महिला की लाश मिली है, संभवतः पति ने घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या कर लाश को दफन कर दिया था. फिलहाल आरोपी फरार है, पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. इसके साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी टीम गठित की गई है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. Surguja crime news