अंबिकापुर: जिले के लुंड्रा विकासखंड के रघुनाथपुर पुलिस चौकी में दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लोग थाने के अंदर ही विवाद करते और फिर हाथापाई करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आई है. उसके अनुसार, असकला निवासी सोनू यादव नामक युवक का एक युवती से प्रेम संबंध था. लेकिन बाद में युवती की शादी हो गई. शादी के बाद भी युवक ने युवती का पीछा नहीं छोड़ा. इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष थाना पहुंचे थे.
युवती के भाई ने युवक का किया अपहरण: रघुनाथपुर थाना प्रभारी के अनुसार, लगातार युवती का पीछा करने और उसे परेशान करने से युवती काफी नाराज थी. मामले के बारे में पता चलने पर युवती के भाई ने अपने अन्य साथियों के साथ सोनू यादव और उसके एक साथी का अपहरण कर लिया था. उसे बाइक में बैठाकर मैनी चौक की ओर ले जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में युवक का साथी किसी बहाने से उतरकर भाग निकला. ऐसे में बाद में युवकों ने भी सोनू यादव को जरहागांव में छोड़ दिया और भाग गए.
थाने में दोनों पक्षों के बीच मारपीट: अपने अपहरण की शिकायत सोनू यादव ने पुलिस से की थी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी में पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के दौरान ही सोनू यादव के भाई जीतू यादव ने युवती के भाई से विवाद करते हुए उससे मारपीट कर दी. जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. थाने में भिड़ने का ये वीडियो जमकर वायरल होने लगा. वायरल वीडियो पुलिस तक भी पहुंचा तो पुलिस अब जांच की बात कह रही है.
"वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. मारपीट करने वालों की पहचान कर ली गई है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी" - अखिलेश कौशिक, एसडीओपी, लुंड्रा
जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई: मामले में पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो के जांच कर रही है. पुलिस ने मारपीट करने वालों की पहचान कर ली है. पुलिस जांच पूरी हो जाने के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने की बीत कर रही है.