सरगुजा: एक लंबे इंतजार के बाद छ्त्तीसगढ़ में स्कूल खुल गए हैं. आज पूरे प्रदेश समेत सरगुजा में भी छात्रों ने स्कूल की ओर रूख किया. स्कूल में पहुंचे छात्राओं के आने के बाद कक्षाओं का संचालन शुरू हुआ. इस दौरान सभी छात्रों के चेहरों पर खुशी देखी गई. स्कूल खोले जाने पर ईटीवी भारत ने स्कूल पहुंचकर कोरोना गाइडलाइन के पालन की जांच की और वहां पहुंचकर पाया कि अम्बिकापुर के केदारपुर स्कूल में सभी काम व्यवस्थाओं के तहत किया जा रहा है.
इसे लेकर प्रशासन ने पहले से ही बैठक लेकर तमाम निर्देश जारी कर दिये थे. शहर के स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन दिखा. स्कूलों में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ बच्चों को बुलाया जा रहा है और मास्क एवं सैनिटाइजर की अनिवार्यता रखी गई है. अम्बिकापुर के केदारपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में क्लास लग रही है.
आर्ट की क्लास में तो फिर भी उपस्थिति दिखी लेकिन मैथ और बायो की क्लास में दो तीन बच्चे ही पढ़ते मिले. प्राचार्य से पता चला कि इन संकायों में दर संख्या ही इतनी है. बहरहाल ईटीवी भारत की पड़ताल आगे भी जारी रहेगी. क्योंकि सवाल छोटे बच्चों की जिंदगी का है. आगे हम गांव की स्कूलों की पड़ताल करेंगे और देखेंगे की ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल संचालन में कहीं लापरवाही तो नहीं बरती जा रही है.
रायपुर- जगदलपुर में खुले स्कूल
छत्तीसगढ़ में करीब 2 साल बाद स्कूल खोले गए हैं. रायपुर और जगदलपुर के छात्र-छात्राओं में स्कूल खुलने को लेकर काफी खुशी दिखाई दी. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों में पढ़ाई लिखाई शुरू हुई. छात्र-छात्राओं को मास्क और किताबें बांटी गई. छत्तीसगढ़ में करीब 2 साल बाद छात्र पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंचे. स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पढ़ाई-लिखाई शुरू हुई. इस दौरान छात्राएं काफी खुश नजर आए.