सरगुजा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजीत जोगी से मुलाकात की है. बता दें कि राजमाता देवेंद्र कुमारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे पूर्व सीएम अजीत जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. CM भूपेश ने कलेक्टर को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की मां राजमाता देवेंद्र कुमारी के निधन के बाद उनकी तेरहवीं के कार्यक्रम में पूर्व सीएम अजीत जोगी अंबिकापुर पहुंचे थे. जहां अजीत जोगी की तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों का कहना है कि 'बीपी लो होने की वजह से अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी है'
पूर्व सीएम रमन सिंह भी अजीत जोगी को देखने अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना.