ETV Bharat / state

Yadav Samaj Sammelan सरगुजा में यादव समाज के सम्मेलन में एक साथ दिखेंगे भूपेश सिंहदेव

Yadav Samaj Swabhiman Sammelan छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के छह महीने पहले ढाई ढाई साल के सीएम मुद्दे के बीच सरगुजा में सीएम भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव यादव समाज के सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं.

Sarva Yadav Samaj Sammelan in Surguja
सरगुजा में यादव समाज का सम्मेलन
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 8:24 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: जिले में पहली बार यादव समाज का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. सर्व यादव समाज के सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, संस्कृति मंत्री सहित अन्य मंत्री शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन सुरक्षात्मक कारणों से अखिलेश यादव का दौरा रद्द कर दिया गया है.

Raipur: टीएस सिंहदेव ने ढाई ढाई साल के सीएम फॉर्मूले का फिर छेड़ा राग

भूपेश बघेल का सरगुजा दौरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर करीब 1 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए अंबिकापुर के लिए निकलेंगे. दोपहर 2 बजे अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचकर सड़क मार्ग से सर्किट हाउस जाएंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 2:30 बजे ट्रांजिट हॉस्टल भवन का लोकार्पण करेंगे और 3 बजे कलाकेन्द्र मैदान में सर्व यादव समाज के स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल होंगे. दोपहर 4 बजे मुख्यमंत्री पीजी कॉलेज हेलीपेड से रायपुर वापसी करेंगे. बड़ी बात ये है कि लंबे समय के बाद टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल एक साथ सरगुजा में मंच पर नजर आयेंगे. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहले ही अंबिकापुर पहुंच चुके हैं. यादव समाज के सम्मेलन में जय वीरू की जोड़ी लंबे समय के बाद सरगुजा में साथ साथ दिखाई देगी.

भेंट मुलाकात में चेकिंग पर बोले सीएम बघेल, अमित शाह के आने पर अंडर गारमेंट तक किया जाता था चेक

संभाग स्तरीय कार्यक्रम को लेकर यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने कहा कि "प्रदेश में यादव समाज की जनसंख्या 35 लाख से ज्यादा है. सरगुजा संभाग में भी लगभग 4 लाख लोग निवास करते है लेकिन इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी हमारे समाज की उपेक्षा होती रही है. प्रशासनिक व राजनीतिक क्षेत्र में यादव समाज को वह सम्मान नहीं मिल पाया जो मिलना चाहिए था. राजनीति के क्षेत्र में समाज ज्यादा पिछड़ा हुआ है. प्रदेश में आदिवासियों के बाद यादव समाज की जनसंख्या ज्यादा है लेकिन फिर भी हमें पद, प्रतिस्ठा और सम्मान नहीं मिल पाया है. इसलिए समाज के संगठनात्मक ढांचा को मजबूत करना जरूरी है. इसलिए सरगुजा में यादव समाज के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है."

सरगुजा: जिले में पहली बार यादव समाज का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. सर्व यादव समाज के सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, संस्कृति मंत्री सहित अन्य मंत्री शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन सुरक्षात्मक कारणों से अखिलेश यादव का दौरा रद्द कर दिया गया है.

Raipur: टीएस सिंहदेव ने ढाई ढाई साल के सीएम फॉर्मूले का फिर छेड़ा राग

भूपेश बघेल का सरगुजा दौरा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर करीब 1 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए अंबिकापुर के लिए निकलेंगे. दोपहर 2 बजे अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचकर सड़क मार्ग से सर्किट हाउस जाएंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 2:30 बजे ट्रांजिट हॉस्टल भवन का लोकार्पण करेंगे और 3 बजे कलाकेन्द्र मैदान में सर्व यादव समाज के स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल होंगे. दोपहर 4 बजे मुख्यमंत्री पीजी कॉलेज हेलीपेड से रायपुर वापसी करेंगे. बड़ी बात ये है कि लंबे समय के बाद टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल एक साथ सरगुजा में मंच पर नजर आयेंगे. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहले ही अंबिकापुर पहुंच चुके हैं. यादव समाज के सम्मेलन में जय वीरू की जोड़ी लंबे समय के बाद सरगुजा में साथ साथ दिखाई देगी.

भेंट मुलाकात में चेकिंग पर बोले सीएम बघेल, अमित शाह के आने पर अंडर गारमेंट तक किया जाता था चेक

संभाग स्तरीय कार्यक्रम को लेकर यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने कहा कि "प्रदेश में यादव समाज की जनसंख्या 35 लाख से ज्यादा है. सरगुजा संभाग में भी लगभग 4 लाख लोग निवास करते है लेकिन इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी हमारे समाज की उपेक्षा होती रही है. प्रशासनिक व राजनीतिक क्षेत्र में यादव समाज को वह सम्मान नहीं मिल पाया जो मिलना चाहिए था. राजनीति के क्षेत्र में समाज ज्यादा पिछड़ा हुआ है. प्रदेश में आदिवासियों के बाद यादव समाज की जनसंख्या ज्यादा है लेकिन फिर भी हमें पद, प्रतिस्ठा और सम्मान नहीं मिल पाया है. इसलिए समाज के संगठनात्मक ढांचा को मजबूत करना जरूरी है. इसलिए सरगुजा में यादव समाज के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है."

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.