सरगुजा: स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में पूरे देश मे दूसरे सबसे स्वच्छ शहर में सुमार होने के बाद अब स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में भी नंबर वन बनने के लिए अम्बिकापुर नगर निगम कोई कसर नही छोड़ना चाहता, साफ सफाई के लिए निगम की ओर से किए जा रहे काम की चर्चा हर तरफ है. इसी कड़ी में शहर के तालाबों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
तालाब के बीच बना है सेल्फी जोन
निगम की ओर से ना सिर्फ इन तालाबों की साफ-सफाई की जा रही है बल्कि इनकी खूबसूरती पर भी काम किया जा रहा है. रिंग रोड स्थित मरीन ड्राइव तालाब में एक आकर्षक पुल का निर्माण करवाया गया है और तालाब के बीच में एक छोटा टापू विकसित कर उसमें खूबसूरत गार्डन भी बनाया गया है. लोगों के आकर्षण के लिए यहां खास तौर पर माय अम्बिकापुर लिखा हुआ बड़ा ग्लो साइन बोर्ड लगाया गया है, जो रात के वक्त खूबसूरत लाइटिंग की वजह से आकर्षक दिखता है और बड़ी संख्या में लोग यहां सेल्फी लेने पहुंचने लगे हैं.
देखें- ग्राम सरकार : सड़क, पानी और बिजली वाले इस गांव को सांसद ने लिया गोद
बदबू और गंदगी से मिली निजात
मरीन ड्राइव तालाब में कभी गंदगी पसरी रहती थी, कचरे के चलते पानी बदबूदार हो गया था लेकिन निगम की कोशिशों के चलते अब तस्वीर बदल गई है, हालांकि अभी भी यहां निर्माण कार्य जारी है जिसके चलते इसका विधिवत उद्घाटन नहीं किया गया है, महापौर अजय तिर्की का कहना है कि जल्द ही यह पूरी तरह से विकसित कर लिया जाएगा. तालाब के पास ही चौपाटी भी बनाई गई है जिसमें दुकानों का आवंटन भी जल्द किया जाएगा जिससे लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा.