ETV Bharat / state

सरगुजा के 5 सरकारी स्कूल हुए ENGLISH MEDIUM, जल्द शुरू होगी ऑनलाइन पढ़ाई - english medium school sarguja

अंबिकापुर में सर्व शिक्षा अभियान की स्थायी शिक्षा समिति की बैठक हुई. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रस्ताव के आधार पर जिले के 5 सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम करने की स्वीकृति मिल गई है.

approval-of-surguja-5-government-school-approved
सरगुजा के5 सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम करने की स्वीकृति
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर में 9 जुलाई को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में स्थायी शिक्षा समिति की बैठक हुई. समिति के अध्यक्ष राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में यह बैठक सम्पन्न हुई. राकेश गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रस्ताव के आधार पर जिले के 5 सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम करने की स्वीकृति मिल गई है.

सरगुजा के5 सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम करने की स्वीकृति

इन स्कूलों को मिली स्वीकृति

  • शासकीय हाईस्कूल बौरीपारा, अंबिकापुर
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केदारपुर, अंबिकापुर
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर, अंबिकापुर
  • शासकीय हाईस्कूल, सोहगा
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरईटिकरा

इन सभी स्कूलों में शिक्षा सत्र 2020-21 से इंग्लिश मीडियम में संचालन के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है.

पढ़ें- बलौदाबाजार :इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैयारी जोरों पर, अब तक 823 प्रवेश फार्म बिके


ऑनलाइन पढ़ाई के समय निर्धारित

अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि बैठक में इन स्कूलों के संचालन का प्रस्ताव पारित किया गया है, उम्मीद है कि शासन से जल्द ही इसकी स्वीकृति मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कोरोना काल में चल रही ऑनलाइन पढ़ाई के समय निर्धारण का प्रस्ताव भी पारित किया गया. जिसमें छोटे बच्चों की क्लास का समय कम करने के निर्देश जारी करने का आदेश दिया गया है.

कई तरह की योजनाएं दी गई जानकारी

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं जिनमें, निःशुल्क साइकल वितरण योजना, दुर्घटना के लिए छात्र सुरक्षा बीमा योजना, निःशुल्क गणवेश वितरण योजना, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना, मध्यान्ह भोजन योजना के साथ-साथ भवन निर्माण, विद्यालयों की फर्नीचर की उपलब्धता, स्मार्ट क्लास और 'पढ़ाई तुहंर दुआर योजना' की जानकारी दी गई.

सरगुजा: अंबिकापुर में 9 जुलाई को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में स्थायी शिक्षा समिति की बैठक हुई. समिति के अध्यक्ष राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में यह बैठक सम्पन्न हुई. राकेश गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रस्ताव के आधार पर जिले के 5 सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम करने की स्वीकृति मिल गई है.

सरगुजा के5 सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम करने की स्वीकृति

इन स्कूलों को मिली स्वीकृति

  • शासकीय हाईस्कूल बौरीपारा, अंबिकापुर
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केदारपुर, अंबिकापुर
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर, अंबिकापुर
  • शासकीय हाईस्कूल, सोहगा
  • शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरईटिकरा

इन सभी स्कूलों में शिक्षा सत्र 2020-21 से इंग्लिश मीडियम में संचालन के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है.

पढ़ें- बलौदाबाजार :इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैयारी जोरों पर, अब तक 823 प्रवेश फार्म बिके


ऑनलाइन पढ़ाई के समय निर्धारित

अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि बैठक में इन स्कूलों के संचालन का प्रस्ताव पारित किया गया है, उम्मीद है कि शासन से जल्द ही इसकी स्वीकृति मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कोरोना काल में चल रही ऑनलाइन पढ़ाई के समय निर्धारण का प्रस्ताव भी पारित किया गया. जिसमें छोटे बच्चों की क्लास का समय कम करने के निर्देश जारी करने का आदेश दिया गया है.

कई तरह की योजनाएं दी गई जानकारी

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं जिनमें, निःशुल्क साइकल वितरण योजना, दुर्घटना के लिए छात्र सुरक्षा बीमा योजना, निःशुल्क गणवेश वितरण योजना, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना, मध्यान्ह भोजन योजना के साथ-साथ भवन निर्माण, विद्यालयों की फर्नीचर की उपलब्धता, स्मार्ट क्लास और 'पढ़ाई तुहंर दुआर योजना' की जानकारी दी गई.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.