सरगुजा: अंबिकापुर नगर निगम के मेयर अजय तिर्की ने आज वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया है. 4 अरब 42 करोड़ 47 लाख 90 हजार आय व 4 अरब 42 करोड़ 76 लाख 85 हजार व्यय के साथ 28 लाख 95 हजार घाटे का बजट पेश किया गया है. हालांकि इस बार भी बजट में कोई खास प्रावधान नहीं किये गये है. पिछले वित्तीय वर्ष में पेश किए गए बजट के प्रावधानों की तुलना में राज्य सरकार से मिली राशि के बाद विपक्ष ने बजट के क्रियान्वयन व बजट की राशि को लेकर सवाल उठाए है.
दरअसल, बुधवार को शहर के मेयर डॉ. अजय तिर्की ने बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि निकाय का वार्षिक बजट वित्तीय वर्ष के दौरान विभिन्न स्त्रोतों से संभावित आय एवं आवश्यकता के अनुरूप शहर के विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर व्यय का ब्यौरा दर्शाने वाला अनुमान पत्रक होता है.निकाय के इस वित्तीय बजट में आम नागरिकों के मूलभूत सुविधाओं स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, सड़क एवं प्रकाश व्यवस्था के साथ साथ अधोसंरचना विकास कार्यों एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य करने का प्रावधान किया है. ऐसे तमाम कार्यों का उल्लेख बजट भाषण में मेयर ने किया.
यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, आईसक्रीम व्यवसायी समेत दो घायल
विपक्ष को दिया जवाब : विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए मेयर डॉ. तिर्की ने कहा कि पूरे सदन के प्रयास से ढाई वर्षों में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा ननि क्षेत्र में इनडोर स्टेडियम, मंडी निर्माण के लिए 4 करोड़, प्रशासनिक भवन के लिए 5 करोड़ रुपए, अधोसंरचना मद में 5 करोड़ व सड़क निर्माण के लिए 7 करोड़ रुपए की राशि दी है. इसके साथ ही 13 करोड़ का एक और प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. विकास के लिए निरंतर शासन से राशि मिलती रहेगी और कार्य होते रहेंगे. अंत में सर्व सम्मति से बजट को पास किया गया.
विपक्ष ने पूछा कहां से आयेगा पैसा : नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज ने बजट पर सवाल उठाते हुए कहा कि बजट की प्रत्याशा में राशि का प्रावधान कर दिया गया है. लेकिन राज्य सरकार से निगम को राशि नहीं मिल रही है.पांच करोड़ की मांग करने पर एक करोड़ रुपए ही मिल रहे है। ऐसे में कैसे मान लिया जाए कि इस बार भी निगम को विकास कार्यों के लिए राशि मिलेगी.