सरगुजा: कोरोना वायरस से निपटने के लिए जहां एक ओर केंद्र और राज्य सरकार लॉकडाउन करने को मजबूर हैं, लोगों को घरों से निकलने को भी मना किया जा रहा है, तो वहीं अंबिकापुर के एक परिवार ने शादी की पार्टी का आयोजन किया. शहर के होटल में यह पार्टी रविवार की रात आयोजित की गई थी. लगातार प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम के समझाइश देने के बाद भी पार्टी स्थगित नहीं की गई. लिहाजा सोमवार को सरगुजा पुलिस ने आयोजनकर्ता इरफान सिद्दीकी सहित होटल मालिक के के.अग्रवाल के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने मामले में महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3, 269, 270, 188 के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस ने इसे राज्य शासन के आदेश की अवहेलना और covid19 संक्रमण फैलाने शादी पार्टी का आयोजन करना मानते हुए कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.