सरगुज़ा : मेडिकल कॉलेज में MBBS की सीटों पर प्रवेश के लिए स्टेट कोटा से समय समाप्त हो चुका है. तारीख समाप्त होने के एक दिन पहले तक स्टेट कोटा से अंबिकापुर शासकीय मेडिकल कॉलज में 79 स्टूडेंट्स ने प्रवेश लिया है, जबकि ऑल इंडिया कोटा से अब तक दो एडमिशन हो चुके हैं. इसके बाद अब अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या 81 हो गई है. स्टेट कोटा के प्रथम चरण के लिए अभी एक-दो दिन का समय और बढ़या जा सकता है.
अंबिकापुर शासकीय मेडिकल कॉलेज को एमसीआई से 2020-21 में पांचवें सत्र में प्रवेश के लिए मान्यता मिली है. इसके लिए 100 सीटों का अलॉटमेंट भी किया गया है. कॉलेज को मान्यता मिलने के बाद 6 नवम्बर से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी. सबसे पहले ऑल इंडिया कोटा की 15 सीटों पर प्रवेश लिए गए, लेकिन प्रवेश की तारीख 16 नवम्बर तक करने के बाद भी सिर्फ 2 छात्राओं ने ही ऑल इंडिया कोटा से एडमिशन लिया. जबकि अब बाकी सीटों पर दूसरे और तीसरे चरण में प्रवेश होंगे.
81 छात्र-छात्राओं ने लिया प्रवेश
ऑल इंडिया कोटा के प्रथम चरण के प्रवेश समाप्त होने के साथ ही स्टेट कोटा की 82 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, लेकिन स्टेट कोटा को लेकर जो सूची जारी की गई थी, उसमें फिलहाल 81 छात्र-छात्राओं के नाम शामिल किए गए थे. जारी सूची के बाद अब तक मेडिकल कॉलेज में स्टेट कोटा से 79 छात्र-छात्राओं ने एमबीबीएस की सीटों पर प्रवेश लिया है, जो एक अच्छा आंकड़ा है. हालांकि स्टेट कोटा से प्रवेश के लिए प्रथम चरण का समय 21 नवम्बर की रात समाप्त हो गया. इसके बावजूद कॉलेज में प्रवेश के स्टेट कोटा के छात्रों के लिए अभी एक दो दिन का समय बढ़ाए जाने की संभावना जताई जा रही है. इस तरह मेडिकल कॉलेज में अब तक ऑल इंडिया व स्टेट कोटा से कुल 81 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है.
जारी है प्रक्रिया
इस मामले में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर मूर्ति ने बताया कि स्टेट कोटा से मेडिकल कॉलेज में 79 छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिया है. संभावना है कि स्टेट कोटा से प्रवेश के लिए प्रथम चरण की तारीख बढ़ाई जा सकती है. कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी.