सरगुजा: जिले के अंबिकापुर में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही महापौर डॉ. अजय तिर्की ने देर रात अस्पताल पहुंच कर घायलों का इलाज किया.
बीती रात करीब 12 बजे एक वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, इस हादसे में एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई वहीं वैन में सवार अन्य 12 लोग जख्मी हुए हैं. इसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का इलाज के लिए अमंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम के मेयर भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का इलाज किया. चौकी प्रभारी ने बताया की ये लोग छठी के कार्यक्रम में बर्री गांव गए हुए थे और वापस लौटते वक्त ये हादसा हुआ है.
महापौर ने किया घायलों का इलाज
बता दें कि महापौर अजय तिर्की हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं और अंबिकापुर जिला अस्पताल के आरएमओ के पद से इस्तीफा देकर उन्होंने पिछला निकाय चुनाव लड़ा था.