ETV Bharat / state

सरगुजा: 17 लाख की नशीली दवाओं के साथ 2 आरोपी गिरफ्त में, बिहार से जुड़े तार - दवा सप्लायर गिरफ्तार

बिहार से लाकर सरगुजा में नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही दवा बेचने वाले एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 17 लाख की नशीली दवा बरामद किए गए हैं.

narcotic-drugs case
आरोपी गिरफ्त में
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 1:45 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की स्पेशल टीम ने शहर के एक होटल में छापामार कर एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 14 लाख की नशीली दवाइयां बरामद की है. पुलिस ने एक युवक के घर से भी तीन लाख की नशीली दवाओं को जब्त किया है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

narcotic-drugs
नशीली दवा

आरोपी बिहार से यहां आकर नशीली दवाओं की सप्लाई करता था. इतना ही नहीं आरोपी कुरियर के माध्यम से भी सीधे दवाएं अपने ग्राहकों को भेजाता था. सीएसपी एसएस पैंकरा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सुचना मिली थी कि बिहार का एक युवक लंबे समय से शहर में आकर नशीली दवाओं को खपा रहा है. वर्तमान में बस स्टैंड के समीप माया लॉज में रुका हुआ है.

पढ़ें: 21 दिसंबर से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, अधिसूचना जारी

मुखबीर की सुचना पर कार्रवाई

मुखबिर से मिली सूचना के बाद आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश पर माया लॉज में छापा मारा गया. इस दौरान पुलिस ने होटल के एक कमरे से बिहार निवासी पप्पू उर्फ शिवशंकर बरनवाल को हिरासत में लेकर उसके कमरे की तलाशी ली. उसके पास से कार्टून में भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गई. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह लगभग 20 सालों से यह कारोबार कर रहा है. जिले सहित संभाग भर में नशीली दवाओं की सप्लाई करता है. जबकि पुलिस को भी चार सालों से इसकी तलाश थी.

नशीली दवाओं की कीमत 14 लाख

आरोपी स्वयं नशीली दवाओं को सप्लाई करने आता था. कई बार वह कुरियर के माध्यम से भी नशीली दवाओं की सप्लाई करता था. पुलिस ने बिहार के गया सिविल लाइन थाना निवासी शिवशंकर प्रसाद उर्फ पप्पू बरनवाल और अर्जुन लाल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उसके पास से बुप्रेनाफिन रक्सोजेसिक इंजेक्शन 950 नग, पेंटाजोकाइन 500 इंजेक्शन, इविल की 175 शीशी, ट्रामाडोल स्पाश के 864 कैप्शूल, ट्रामाडोल विन्सस्पास्मो के 3888 कैप्सूल बरामद किया है. जब्त नशीली दवाओं की कीमत 14 लाख रुपए है.

पढ़ें: लैलूंगा: शासकीय आईटीआई के शिक्षक पर छात्राओं ने लगाए अश्लील मैसेज भेजने के आरोप

घर से तीन लाख की नशीली दवाएं

पुलिस ने आरोपी पप्पू बरनवाल से पूछताछ के बाद शहर के नवागढ़ निवासी छोटू उर्फ मोहम्मद उसैद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के घर से एल्प्राजोलम के 15000 कैप्सूल, इस्पामो के 2880 कैप्सूल बरामद किए हैं. जब्त नशीली दवाओं की कीमत लगभग 3 लाख रुपए है. पुलिस के अनुसार उसैद को भी पप्पू बरनवाल ही नशीली दवाओं की सप्लाई करता था. कुछ दिनों पहले ही उसने दवाइयां बेचने के लिए दी थी.

सरगुजा: पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस की स्पेशल टीम ने शहर के एक होटल में छापामार कर एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 14 लाख की नशीली दवाइयां बरामद की है. पुलिस ने एक युवक के घर से भी तीन लाख की नशीली दवाओं को जब्त किया है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

narcotic-drugs
नशीली दवा

आरोपी बिहार से यहां आकर नशीली दवाओं की सप्लाई करता था. इतना ही नहीं आरोपी कुरियर के माध्यम से भी सीधे दवाएं अपने ग्राहकों को भेजाता था. सीएसपी एसएस पैंकरा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सुचना मिली थी कि बिहार का एक युवक लंबे समय से शहर में आकर नशीली दवाओं को खपा रहा है. वर्तमान में बस स्टैंड के समीप माया लॉज में रुका हुआ है.

पढ़ें: 21 दिसंबर से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, अधिसूचना जारी

मुखबीर की सुचना पर कार्रवाई

मुखबिर से मिली सूचना के बाद आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश पर माया लॉज में छापा मारा गया. इस दौरान पुलिस ने होटल के एक कमरे से बिहार निवासी पप्पू उर्फ शिवशंकर बरनवाल को हिरासत में लेकर उसके कमरे की तलाशी ली. उसके पास से कार्टून में भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गई. आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह लगभग 20 सालों से यह कारोबार कर रहा है. जिले सहित संभाग भर में नशीली दवाओं की सप्लाई करता है. जबकि पुलिस को भी चार सालों से इसकी तलाश थी.

नशीली दवाओं की कीमत 14 लाख

आरोपी स्वयं नशीली दवाओं को सप्लाई करने आता था. कई बार वह कुरियर के माध्यम से भी नशीली दवाओं की सप्लाई करता था. पुलिस ने बिहार के गया सिविल लाइन थाना निवासी शिवशंकर प्रसाद उर्फ पप्पू बरनवाल और अर्जुन लाल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उसके पास से बुप्रेनाफिन रक्सोजेसिक इंजेक्शन 950 नग, पेंटाजोकाइन 500 इंजेक्शन, इविल की 175 शीशी, ट्रामाडोल स्पाश के 864 कैप्शूल, ट्रामाडोल विन्सस्पास्मो के 3888 कैप्सूल बरामद किया है. जब्त नशीली दवाओं की कीमत 14 लाख रुपए है.

पढ़ें: लैलूंगा: शासकीय आईटीआई के शिक्षक पर छात्राओं ने लगाए अश्लील मैसेज भेजने के आरोप

घर से तीन लाख की नशीली दवाएं

पुलिस ने आरोपी पप्पू बरनवाल से पूछताछ के बाद शहर के नवागढ़ निवासी छोटू उर्फ मोहम्मद उसैद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक के घर से एल्प्राजोलम के 15000 कैप्सूल, इस्पामो के 2880 कैप्सूल बरामद किए हैं. जब्त नशीली दवाओं की कीमत लगभग 3 लाख रुपए है. पुलिस के अनुसार उसैद को भी पप्पू बरनवाल ही नशीली दवाओं की सप्लाई करता था. कुछ दिनों पहले ही उसने दवाइयां बेचने के लिए दी थी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.