ETV Bharat / state

प्रभु राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में मन रही दिवाली हो रहा मानस पाठ ! - कौशल्या धाम चंदखुरी

Ramotsav in Chhattisgarh भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में उत्सव जैसा माहौल है. अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में जबरदस्त खुशी देखी जा रही है. प्रदेश के कई जिलों में खास आयोजन किया गया है.

Lord Shri Ram in Ayodhya
प्रभु राम के ननिहाल छत्तीसगढ़
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 21, 2024, 8:56 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 11:28 AM IST

सरगुजा में एक लाख दीप होंगे प्रज्जवलित

रायपुर: मर्यादा पुरुषोत्तम राम का आगमन अवध नगरी में हो रहा है. पूरे देश में उल्लास और हर्ष का माहौल है. रामलला का ननिहाल छत्तीसगढ़ खुशियों में झूम रहा है. रायपुर से लेकर राजिम तक और बस्तर से लेकर बिलासपुर तक हर ओर उल्लास का रंग दिख रहा है. बस्तर में दो लाख से ज्यादा दीपक को प्रज्जवलित करने का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी हो रही है. तो सरगुजा में एक लाख दीये जलाए जाएंगे. रायपुर के कौशल्या माता मंदिर में विशेष पूजा पाठ की तैयारी की गई है. पूरा छत्तीसगढ़ भगवान राम के रंग में रग गया है.

  • राम लला के स्वागत को आतुर सारा संसार है।
    उनके ननिहाल को अपने भांचा से स्नेह अपार है।
    सज रहे हैं मंदिर सारे,ज्योतिर्मय हर कोना है।
    पांच सदियों की प्रतीक्षा का अब तो अंत होना है।
    श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ननिहाल छत्तीसगढ़ से हार्दिक बधाई।#RamMandirPranPratishtapic.twitter.com/8lhKMqJjLq

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यपाल ने लोगों से की विशेष अपील: राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने लोगों से खास अपील की है. उन्होंने लोगों से मंदिरों में उत्सव मनाने और दीपदान का आग्रह किया है. राज्यपाल ने इसे ऐतिहासिक क्षण करार दिया है. राज्यपाल ने कहा है कि "मेरा आग्रह है कि आप अपने घरों में उत्सव मनाएं और दीप जलाएं, रोशनी करें और दीपदान करें. स्थानीय मंदिरों में भी समारोह आयोजित करें. भगवान राम का विशेष पूजन अर्चन करें. ताकि हम पर भगवान राम का आशीर्वाद बना रहे. हमारे देश में और सबक जीवन में खुशी और समृद्धि आए"

  • अयोध्या धाम में आराध्य प्रभु श्रीराम विराजने वाले हैं।

    सुनिये, हमारे भांचा श्री रामलला के भव्य मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर सुरीला छत्तीसगढ़ी भजन...
    जय श्रीराम 🚩 pic.twitter.com/hVKybR0qSX

    — Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 14, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम साय ने रामोत्सव पर दिया विशेष संदेश: सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की जनता को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुभकामनाएं दी है. सीएम ने अपने शुभकामना संदेश में लिखा है कि"राम लला के स्वागत को आतुर सारा संसार है, उनके ननिहाल को अपने भांचा से स्नेह अपार है. सज रहे हैं मंदिर सारे,ज्योतिर्मय हर कोना है.पांच सदियों की प्रतीक्षा का अब तो अंत होना है. श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ननिहाल छत्तीसगढ़ से हार्दिक बधाई". इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. नवा रायपुर में भी रामोत्सव पर विशेष कार्यक्रम होगा. 31 फीट की राम जी की प्रतिमा लगाई जाएगी.

  • प्रबिसि नगर कीजे सब काजा, हृदयँ राखि कोसलपुर राजा।
    गरल सुधा रिपु करहिं मिताई, गोपद सिंधु अनल सितलाई॥

    आज जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन, रायपुर में सुंदरकाण्ड पाठ प्रारंभ हुआ। pic.twitter.com/Nd1bJyvOda

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौशल्या धाम चंदखुरी में पावन आयोजन: श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कई पावन आयोजन किए गए हैं. जिसमें सबसे विशेष आयोजन चंदखुरी में किया गया है. यहां कौशल्या धाम में रामोत्सव की तैयारी हुई है. संस्कृति और पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी इस आयोजन की अध्यक्षता करेंगे. शाम 5.30 बजे कौशल्या धाम परिसर में खास आयोजन होगा. इस शुभ मौके पर विशेष डाकट टिकट जारी किया जाएगा. फिर गोपा सान्याल और उनकी टीम की तरफ से राम भजन, जसगीत और लोकगीत के कार्यक्रम यहां प्रस्तुत किए जाएंगे. मानस मंडली की तरफ से मानस गायन होगा.

कांग्रेस ने शुरू किया सुंदरकांड का पाठ: कांग्रेस ने रायपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालय में कांग्रेस हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ शुरू कर रही है. 22 जनवरी को कौशल्या मंदिर चंदखुरी में भी भव्य धार्मिक आयोजन किया गया है. इस मंदिर में कांग्रेसी हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करेंगे. कांग्रेस के सुंदरकांड में कई बड़े नेताओं ने शिरकत की.

राजनांदगांव में 5 लाख दीप प्रज्ज्वलित: अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजनांदगांव में 5 लाख दीये जलाए जाएंगे..

बस्तर के दलपत सागर में 3 लाख दीपक जलाए गए: भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बस्तर के एतिहासिक दलपत सागर में 3 लाख दीपक जलाए गए हैं. दलपत सागर में पहली बार मानस गान कलाकार फ्लोटिंग जेट्टी में बैठकर रामचरितमानस का पाठ करेंगे. बस्तर में कलाकार शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक मानस गान का पाठ करेंगे.

सरगुजा में 1 लाख दीप होंगे प्रज्जवलित: सरगुजा में एक लाख दीप को प्रज्जवलित किया जाएगा. इसके लिए अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम को सजाया गया है. यहां एक लाख दीप प्रज्ज्वलित कर जय श्री राम लिखा जायेगा. भगवान राम का नाम दीपों की श्रंखला से ही लिखा जाना है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. गांधी स्टेडियम में इंजीनियरों की मदद से 'जय श्री राम' ट्रेस किया गया है. इसमें स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने दीये रखने का काम किया है. द्वीप प्रज्जवलित करने के लिये सिर्फ 1 हजार महिलाओं को ही इसके अंदर एंट्री दी जानी है. इन 1 हजार महिलाओं को आज ट्रेनिंग दी गई है और सभी को एंट्री पास जारी किया गया है. 22 जनवरी की शाम 6 बजे यह रिकॉर्ड बनाया जाएगा. प्रत्येक महिला को 100 दीप जलाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके अतिरिक्त यहां मानस पाठ, श्री राम की महाआरती और इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक के द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी.

राजिम में भी की गई खास तैयारी: भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गरियाबंद के सभी मंदिरों को सजाया जा रहा है. राजिम त्रिवेणी संगम को एक लाख दीये से रोशन करने की तैयारी है. जब अयोध्या में भगवान श्री राम का आगमन हुआ था तो लोगों ने अपने घरों को दीयों से सजाया था. इसीलिए राजिम में भी नदी तट को दीये से सजाया जा रहा है.

धमतरी श्रृंगी ऋषि धाम में खास अनुष्ठान: धमतरी और भगवान राम का खासा नाता रहा है. इस लिए यहां विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं.रामचरित मानस के अनुसार श्रृंगी ऋषि ने भगवान श्री राम के लिए पुत्रयेष्ठि यज्ञ किया था. इसलिए धमतरी के सिहावा स्थित श्रृंगी ऋषि मंदिर में विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया है. वर्ष 2017 में 21 जनवरी को श्रृंगी ऋषि के नए मूर्ति की स्थापना की गई थी. इसलिए 22 जनवरी और भी खास होने वाला है.

कांकेर में एक साथ जलाए जाएंगे 5100 दीप: कांकेर में एक साथ 5100 दीप जलाए जाएंगे. कांकेर के राजापारा वार्ड स्थित राम जानकी मंदिर में आयोजन किया गया है. दोपहर 12 बजे से मानस गान का आयोजन 05 मंडलियों के द्वारा किया गया है. इस कार्यक्रम में कांकेर सांसद मोहन मंडावी शामिल होंगे.

बिलासपुर में एसे होगा आयोजन:अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जा रहा है. इस इस अवसर पर बिलासपुर के तिलकनगर राम मंदिर में विशेष आयोजन किया जाएगा. 22 जनवरी को सुबह 09 बजे से ही रामायण मंडलियों की तरफ से प्रस्तुति दी जाएगी. इसी तरह बिल्हा के राम मंदिर में भी खास सजावट की गई है. कोटा, मस्तूरी और तखतपुर के मंदिरों में भी खास पूजा अर्चना का दौर जारी रहेगा.

ऊर्जाधानी कोरबा में की गई खास तैयारी: ऊर्जाधानी कोरबा में भी खास तैयारी की गई है. यहां हसदेव नदी पर स्थित मां सर्वमंगला घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य यजमान के तौर पर शामिल होंगे. यहां सर्वमंगला घाट पर भव्य रंगोली और उत्सव की तैयारी की गई है. 22 जनवरी को दोपहर 3 बजे से कुंडी यज्ञ की शुरूआत होगी. यहां हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा. श्रीराम जी का राज्याभिषेक, श्रीराम जी और मां हसदेव की आरती और फिर 51 हजार दीपक जलाकर भव्य आतिशबाजी की जाएगी.

बेमेतरा में भी की गई खास तैयारी: बेमेतरा में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खास तैयारी की गई है. मेतरा, बेरला, साजा और नवागढ़ में प्रमुख मंदिरों में मानस मंडलियों की तरफ से रामचरित मानस का पाठ होगा. 22 जनवरी की शाम को सभी शासकीय इमारतों और दफ्तरों में रौशनी की जाएगी. लोगों से जिला प्रशासन ने इस दिन दीपदान करने की अपील की है.

रामोत्सव पर प्रभु राम के ननिहाल में 8000 किलो धान से बनी खास रंगोली, बनेगा विश्व कीर्तिमान !

रामलला के स्वागत में भगवा हुआ दुर्ग, रामजी की मूर्तियों की बढ़ी डिमांड

रामजी के ननिहाल में आई अयोध्या से बारात, एक दूजे के हुए संजय और प्रेमिन

सरगुजा में एक लाख दीप होंगे प्रज्जवलित

रायपुर: मर्यादा पुरुषोत्तम राम का आगमन अवध नगरी में हो रहा है. पूरे देश में उल्लास और हर्ष का माहौल है. रामलला का ननिहाल छत्तीसगढ़ खुशियों में झूम रहा है. रायपुर से लेकर राजिम तक और बस्तर से लेकर बिलासपुर तक हर ओर उल्लास का रंग दिख रहा है. बस्तर में दो लाख से ज्यादा दीपक को प्रज्जवलित करने का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी हो रही है. तो सरगुजा में एक लाख दीये जलाए जाएंगे. रायपुर के कौशल्या माता मंदिर में विशेष पूजा पाठ की तैयारी की गई है. पूरा छत्तीसगढ़ भगवान राम के रंग में रग गया है.

  • राम लला के स्वागत को आतुर सारा संसार है।
    उनके ननिहाल को अपने भांचा से स्नेह अपार है।
    सज रहे हैं मंदिर सारे,ज्योतिर्मय हर कोना है।
    पांच सदियों की प्रतीक्षा का अब तो अंत होना है।
    श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ननिहाल छत्तीसगढ़ से हार्दिक बधाई।#RamMandirPranPratishtapic.twitter.com/8lhKMqJjLq

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यपाल ने लोगों से की विशेष अपील: राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने लोगों से खास अपील की है. उन्होंने लोगों से मंदिरों में उत्सव मनाने और दीपदान का आग्रह किया है. राज्यपाल ने इसे ऐतिहासिक क्षण करार दिया है. राज्यपाल ने कहा है कि "मेरा आग्रह है कि आप अपने घरों में उत्सव मनाएं और दीप जलाएं, रोशनी करें और दीपदान करें. स्थानीय मंदिरों में भी समारोह आयोजित करें. भगवान राम का विशेष पूजन अर्चन करें. ताकि हम पर भगवान राम का आशीर्वाद बना रहे. हमारे देश में और सबक जीवन में खुशी और समृद्धि आए"

  • अयोध्या धाम में आराध्य प्रभु श्रीराम विराजने वाले हैं।

    सुनिये, हमारे भांचा श्री रामलला के भव्य मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर सुरीला छत्तीसगढ़ी भजन...
    जय श्रीराम 🚩 pic.twitter.com/hVKybR0qSX

    — Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 14, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम साय ने रामोत्सव पर दिया विशेष संदेश: सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की जनता को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुभकामनाएं दी है. सीएम ने अपने शुभकामना संदेश में लिखा है कि"राम लला के स्वागत को आतुर सारा संसार है, उनके ननिहाल को अपने भांचा से स्नेह अपार है. सज रहे हैं मंदिर सारे,ज्योतिर्मय हर कोना है.पांच सदियों की प्रतीक्षा का अब तो अंत होना है. श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ननिहाल छत्तीसगढ़ से हार्दिक बधाई". इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. नवा रायपुर में भी रामोत्सव पर विशेष कार्यक्रम होगा. 31 फीट की राम जी की प्रतिमा लगाई जाएगी.

  • प्रबिसि नगर कीजे सब काजा, हृदयँ राखि कोसलपुर राजा।
    गरल सुधा रिपु करहिं मिताई, गोपद सिंधु अनल सितलाई॥

    आज जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन, रायपुर में सुंदरकाण्ड पाठ प्रारंभ हुआ। pic.twitter.com/Nd1bJyvOda

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौशल्या धाम चंदखुरी में पावन आयोजन: श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कई पावन आयोजन किए गए हैं. जिसमें सबसे विशेष आयोजन चंदखुरी में किया गया है. यहां कौशल्या धाम में रामोत्सव की तैयारी हुई है. संस्कृति और पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनील सोनी इस आयोजन की अध्यक्षता करेंगे. शाम 5.30 बजे कौशल्या धाम परिसर में खास आयोजन होगा. इस शुभ मौके पर विशेष डाकट टिकट जारी किया जाएगा. फिर गोपा सान्याल और उनकी टीम की तरफ से राम भजन, जसगीत और लोकगीत के कार्यक्रम यहां प्रस्तुत किए जाएंगे. मानस मंडली की तरफ से मानस गायन होगा.

कांग्रेस ने शुरू किया सुंदरकांड का पाठ: कांग्रेस ने रायपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालय में कांग्रेस हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ शुरू कर रही है. 22 जनवरी को कौशल्या मंदिर चंदखुरी में भी भव्य धार्मिक आयोजन किया गया है. इस मंदिर में कांग्रेसी हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करेंगे. कांग्रेस के सुंदरकांड में कई बड़े नेताओं ने शिरकत की.

राजनांदगांव में 5 लाख दीप प्रज्ज्वलित: अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजनांदगांव में 5 लाख दीये जलाए जाएंगे..

बस्तर के दलपत सागर में 3 लाख दीपक जलाए गए: भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बस्तर के एतिहासिक दलपत सागर में 3 लाख दीपक जलाए गए हैं. दलपत सागर में पहली बार मानस गान कलाकार फ्लोटिंग जेट्टी में बैठकर रामचरितमानस का पाठ करेंगे. बस्तर में कलाकार शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक मानस गान का पाठ करेंगे.

सरगुजा में 1 लाख दीप होंगे प्रज्जवलित: सरगुजा में एक लाख दीप को प्रज्जवलित किया जाएगा. इसके लिए अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम को सजाया गया है. यहां एक लाख दीप प्रज्ज्वलित कर जय श्री राम लिखा जायेगा. भगवान राम का नाम दीपों की श्रंखला से ही लिखा जाना है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. गांधी स्टेडियम में इंजीनियरों की मदद से 'जय श्री राम' ट्रेस किया गया है. इसमें स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने दीये रखने का काम किया है. द्वीप प्रज्जवलित करने के लिये सिर्फ 1 हजार महिलाओं को ही इसके अंदर एंट्री दी जानी है. इन 1 हजार महिलाओं को आज ट्रेनिंग दी गई है और सभी को एंट्री पास जारी किया गया है. 22 जनवरी की शाम 6 बजे यह रिकॉर्ड बनाया जाएगा. प्रत्येक महिला को 100 दीप जलाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके अतिरिक्त यहां मानस पाठ, श्री राम की महाआरती और इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायक के द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी.

राजिम में भी की गई खास तैयारी: भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गरियाबंद के सभी मंदिरों को सजाया जा रहा है. राजिम त्रिवेणी संगम को एक लाख दीये से रोशन करने की तैयारी है. जब अयोध्या में भगवान श्री राम का आगमन हुआ था तो लोगों ने अपने घरों को दीयों से सजाया था. इसीलिए राजिम में भी नदी तट को दीये से सजाया जा रहा है.

धमतरी श्रृंगी ऋषि धाम में खास अनुष्ठान: धमतरी और भगवान राम का खासा नाता रहा है. इस लिए यहां विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं.रामचरित मानस के अनुसार श्रृंगी ऋषि ने भगवान श्री राम के लिए पुत्रयेष्ठि यज्ञ किया था. इसलिए धमतरी के सिहावा स्थित श्रृंगी ऋषि मंदिर में विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया है. वर्ष 2017 में 21 जनवरी को श्रृंगी ऋषि के नए मूर्ति की स्थापना की गई थी. इसलिए 22 जनवरी और भी खास होने वाला है.

कांकेर में एक साथ जलाए जाएंगे 5100 दीप: कांकेर में एक साथ 5100 दीप जलाए जाएंगे. कांकेर के राजापारा वार्ड स्थित राम जानकी मंदिर में आयोजन किया गया है. दोपहर 12 बजे से मानस गान का आयोजन 05 मंडलियों के द्वारा किया गया है. इस कार्यक्रम में कांकेर सांसद मोहन मंडावी शामिल होंगे.

बिलासपुर में एसे होगा आयोजन:अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जा रहा है. इस इस अवसर पर बिलासपुर के तिलकनगर राम मंदिर में विशेष आयोजन किया जाएगा. 22 जनवरी को सुबह 09 बजे से ही रामायण मंडलियों की तरफ से प्रस्तुति दी जाएगी. इसी तरह बिल्हा के राम मंदिर में भी खास सजावट की गई है. कोटा, मस्तूरी और तखतपुर के मंदिरों में भी खास पूजा अर्चना का दौर जारी रहेगा.

ऊर्जाधानी कोरबा में की गई खास तैयारी: ऊर्जाधानी कोरबा में भी खास तैयारी की गई है. यहां हसदेव नदी पर स्थित मां सर्वमंगला घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य यजमान के तौर पर शामिल होंगे. यहां सर्वमंगला घाट पर भव्य रंगोली और उत्सव की तैयारी की गई है. 22 जनवरी को दोपहर 3 बजे से कुंडी यज्ञ की शुरूआत होगी. यहां हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा. श्रीराम जी का राज्याभिषेक, श्रीराम जी और मां हसदेव की आरती और फिर 51 हजार दीपक जलाकर भव्य आतिशबाजी की जाएगी.

बेमेतरा में भी की गई खास तैयारी: बेमेतरा में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खास तैयारी की गई है. मेतरा, बेरला, साजा और नवागढ़ में प्रमुख मंदिरों में मानस मंडलियों की तरफ से रामचरित मानस का पाठ होगा. 22 जनवरी की शाम को सभी शासकीय इमारतों और दफ्तरों में रौशनी की जाएगी. लोगों से जिला प्रशासन ने इस दिन दीपदान करने की अपील की है.

रामोत्सव पर प्रभु राम के ननिहाल में 8000 किलो धान से बनी खास रंगोली, बनेगा विश्व कीर्तिमान !

रामलला के स्वागत में भगवा हुआ दुर्ग, रामजी की मूर्तियों की बढ़ी डिमांड

रामजी के ननिहाल में आई अयोध्या से बारात, एक दूजे के हुए संजय और प्रेमिन

Last Updated : Jan 22, 2024, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.