राजनांदगांव : डोंगरगांव जनपद पंचायत के मनरेगा शाखा में पदस्थ एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से मनरेगा शाखा के कर्मचारियों डरे हुए हैं और इस वजह से शुक्रवार को कोई भी कर्मचारी ऑफिस नहीं पहुंचा. इसकी पुष्टि खुद जनपद सीईओ ने की है. इधर डोंगरगांव SDM ने मनरेगा शाखा को सील कर सैनिटाइज करने का निर्देश जारी किया है.
इससे पहले नगर पंचायत में पदस्थ CMO कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन वहां सामान्य दिनों की तरह कामकाज सुचारू रूप से जारी है. इस संबंध में SDM वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद पंचायत के कर्मचारी के प्रायमरी कांटेक्ट में आने वालों की जांच रिपोर्ट आते तक संबंधित शाखा को बंद रखा जाएगा.
जनपद सीईओ ने दी जानकारी
जनपद सीईओ एस.आर.रावटे ने बताया कि पॉजिटिव पाई गई कर्मचारी के पति पहले ही संक्रमित पाए गए थे, जिनके कांटेक्ट में आने के बाद उनका परीक्षण किया गया था. जिसकी रिपोर्ट अभी पॉजिटिव आई है. जानकारी के मुताबिक महिला कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मनरेगा शाखा को सैनिटाइज किया जाएगा. इसके साथ ही सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की जा रही है.
पढ़ें: बालोद: एक दिन में मिले 66 कोरोना मरीज, बाजारों को किया गया सील
प्रशासन की मानें तो CMO के पति संक्रमित पाए गए हैं, जिसके कारण वे होम आईसोलेशन में रहेंगी, लेकिन इसकी अनदेखी कर नगर पंचायत डोंगरगांव में प्रभार की कार्रवाई के बाद वे अपने मूल पदस्थापना स्थल यानी छुरिया नगर पंचायत भी पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक बीते 25 अगस्त के बाद वे 4 सितम्बर यानी 10 दिनों के बाद शुक्रवार को छुरिया नगर पंचायत पहुंची थी. जहां उन्होंने सामान्य दिनों की तरह अपने कामकाज को संभाला. वहीं उनकी ओर से उच्चाधिकारियों को प्रभार के संबंध में पत्राचार किए जाने की भी खबर है.
पढ़ें: कांकेर: तीन आरक्षक मिले कोरोना पाजिटिव, थाने को किया गया सील
डोंगरगांव SDM वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि वे अपने पति के प्रायमरी कांटेक्ट में थीं और दोबारा जांच रिपोर्ट आने तक होम आईसोलेट रहेंगी. वहीं छुरिया नगर पंचायत अध्यक्ष सिन्हा ने बताया कि CMO दोपहर में कार्यालय पहुंची थी, जहां कार्यालयीन कार्यों के बाद वे घर चली गई. ऐसे में उनका प्रभार लेना और छुरिया निकाय में जाना समझ से परे है.