राजनांदगांव: लॉकडाउन की शांति के बीच हत्या की खबर ने सनसनी फैला दी है. खैरागढ़ में रविवार की शाम लकड़ी बीनने खेत गई महिला की अगले दिन लाश मिली है. शव पर धारदार हथियार के निशान हैं. इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. मामला छुईखदान थाना क्षेत्र का है. यहां बाजार अतरिया से सटे सोनपुरी गांव में महिला की लाश मिली है.
मृतका के परिजनों ने बताया कि रविवार 5 अप्रैल की शाम महिला घरवालों को बताकर लकड़ी बीनने गई थी, लेकिन काफी देर तक वो वापस नहीं लौटी. परिजनों ने बताया कि लॉकडाउन होने की वजह से वे रात में नहीं ढूंढने जा पाए. सुबह ढूंढने पर गांव के बाहर खेत में उसकी लाश मिली.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि खेत के काम के लिए दोपहर 12 बजे तक की अनुमति दी गई है. ऐसे में महिला के शाम अकेले खेत की ओर जाना पुलिस के भी पल्ले नहीं पड़ रहा है. छुईखदान पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है.
गौरतलब है कि लॉकडाउन में घर से बाहर निकलना मना है, लेकिन किसी भी तरह की आपात स्थिति में घर से बाहर निकला जा सकता है और पुलिस से सहायता ली जा सकती है.