राजनांदगांव/डोंगरगांव: गुरुवार को शहर में एक और महिला कोरोना संक्रमित मिली. इसके साथ ही क्षेत्र में एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पार्षद की पत्नि बीते कुछ दिनों पहले कवर्धा से लौटी थीं. सर्दी, खांसी और दस्त के सामान्य लक्षण आने के बाद स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उनका टेस्ट किया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी पुष्टि बीएमओ डॉ. रागिनी चंदेर ने की है. रिपोर्ट पॉजिटव आते ही संक्रमित महिला को कोविड-19 अस्पताल राजनांदगांव में भर्ती कराया गया है.
प्रशासन ने कहा कि संक्रमितों के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने वाले खुद ही अपनी जांच करा सकते हैं. साथ ही अपने आपको आईसोलेट कर इस महामारी से बचा सकते हैं. बुधवार को पॉजिटिव आए दो बैंककर्मियों को नगर के करियाटोला वार्ड स्थित ब्वॉयज हॉस्टल में रखा गया है. एक अन्य वन विभाग का कर्मचारी जिसकी रिपोर्ट बुधवार को ही पॉजिटिव आई थी, वह बगैर सूचना दिए अस्पताल से फरार हो गया था.
पढ़ें- कोरबा में चोरों का आतंक, दो दुकान और एक मकान में किया हाथ साफ
तीन वार्डों के कुछ हिस्से कंटेनमेंट जोन घोषित
एसडीएम डोंगरगांव ने गुरुवार को क्षेत्र में संक्रमित पाए गए मरीजों के निवास स्थानों के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. जारी आदेश में वार्ड नंबर 5 के स्टेट बैंक एरिया, वार्ड नंबर 6 चौकी रोड और वार्ड नंबर 15 के शिक्षक कालोनी एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. यहां डोर-टू-डोर सर्वे के लिए टीम का गठन किया गया है. जिसमें स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के कर्मचारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन की ड्यूटी लगायी गई है. जबकि मंगलवार को हरिओम नगर में पॉजिटिव पाए गए युवक के निवास क्षेत्र को अब तक कंटेनमेंट जोन घोषित करने का आदेश नहीं आया है.