ETV Bharat / state

खैरागढ़ में बारिश का कहर, सभी नदी नाले उफान पर - राजनांदगांव में मूसलाधार बारिश

राजनांदगांव में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain in Rajnandgaon) से नदी, नाले और बैराज पर उफान पर है. प्रशासन ने बैराज (Barrage) से पानी भी छोड़ा है. जिसके बाद निचले इलाके में बाढ़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है.

rajnandgaon
बैराज का बढ़ा जलस्तर
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 6:14 PM IST

राजनांदगांव: खैरागढ़ क्षेत्र में झमाझम बारिश (Heavy rain in Kharagarh) से नदी और नाले उफान पर है. इस इलाके में प्रधानपाठ बैराज ( Pradhanpath Barrage ) और नवागाठ डैम (Navagoth Dam) पानी से लबालब है. प्रशासन ने प्रधानपाठ बैराज और नवागाठ डैम से लगातार पानी छोड़ना शुरू कर दिया है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए उमराव पुल (Umrao Bridge) पर निगरानी रखी जा रही है. बाढ़ और बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.

खैरागढ़ में बारिश का कहर
कोरबा में आफत बनी बारिश, सीतामणी में बाढ़ जैसे हालातघंटो तक रहा पुलिया पर पानी

शहर विकास की कलई झमाझम बारिश (Hevy Rain) ने खोल दी. रात भर बारिश की वजह से नगर के दो प्रमुख वार्डों का संपर्क शहर से टूट गया. नया टिकरापारा (New Tikrapara) और शिव मंदिर रोड (Shiv Mandir Road) की ओर मोतीनाला पर बना पुलिया पानी में डूब गया है. दोनों वार्डों में निवासरत सैकड़ों परिवार का शहर से संपर्क टूट गया है. बाद में जब पानी उतरा तो सामान्य रूप से आवाजाही शुरू हो पाई. यहां 2005 और 06 में आई बाढ़ के बाद से ही नए पुल निर्माण की मांग हो रही है लेकिन मांग पूरी नहीं हो पाई है. टिकरापारा में पुल को लेकर सेतु निगम से 8 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट शासन को भेजा गया था लेकिन वो रिजेक्ट हो गया है.

मकान कराया गया खाली

आमनेर नदी में रपटा कम और डैम में पानी बढ़ा तो प्रशासन ने फौरी कारवाई करते हुए मुनादी कराई और लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा. पुराने बस स्टैंड, अंबेडकर वार्ड, दाऊचौरा, सांस्कृतिक भवन के पीछे नदी के दोनों किनारों पर सैकड़ों परिवार का बसेरा है. रात भर की बारिश से पूरा परिवार हताश और परेशान रहा. वहीं रपटा में पानी बढ़ने और प्रधानपाठ, नवागांव बांध से पानी छोड़ने की जानकारी के बाद प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए आनन-फानन में घर और दुकान खाली करने को कहा है.

राजनांदगांव: खैरागढ़ क्षेत्र में झमाझम बारिश (Heavy rain in Kharagarh) से नदी और नाले उफान पर है. इस इलाके में प्रधानपाठ बैराज ( Pradhanpath Barrage ) और नवागाठ डैम (Navagoth Dam) पानी से लबालब है. प्रशासन ने प्रधानपाठ बैराज और नवागाठ डैम से लगातार पानी छोड़ना शुरू कर दिया है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए उमराव पुल (Umrao Bridge) पर निगरानी रखी जा रही है. बाढ़ और बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.

खैरागढ़ में बारिश का कहर
कोरबा में आफत बनी बारिश, सीतामणी में बाढ़ जैसे हालातघंटो तक रहा पुलिया पर पानी

शहर विकास की कलई झमाझम बारिश (Hevy Rain) ने खोल दी. रात भर बारिश की वजह से नगर के दो प्रमुख वार्डों का संपर्क शहर से टूट गया. नया टिकरापारा (New Tikrapara) और शिव मंदिर रोड (Shiv Mandir Road) की ओर मोतीनाला पर बना पुलिया पानी में डूब गया है. दोनों वार्डों में निवासरत सैकड़ों परिवार का शहर से संपर्क टूट गया है. बाद में जब पानी उतरा तो सामान्य रूप से आवाजाही शुरू हो पाई. यहां 2005 और 06 में आई बाढ़ के बाद से ही नए पुल निर्माण की मांग हो रही है लेकिन मांग पूरी नहीं हो पाई है. टिकरापारा में पुल को लेकर सेतु निगम से 8 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट शासन को भेजा गया था लेकिन वो रिजेक्ट हो गया है.

मकान कराया गया खाली

आमनेर नदी में रपटा कम और डैम में पानी बढ़ा तो प्रशासन ने फौरी कारवाई करते हुए मुनादी कराई और लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा. पुराने बस स्टैंड, अंबेडकर वार्ड, दाऊचौरा, सांस्कृतिक भवन के पीछे नदी के दोनों किनारों पर सैकड़ों परिवार का बसेरा है. रात भर की बारिश से पूरा परिवार हताश और परेशान रहा. वहीं रपटा में पानी बढ़ने और प्रधानपाठ, नवागांव बांध से पानी छोड़ने की जानकारी के बाद प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए आनन-फानन में घर और दुकान खाली करने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.