राजनांदगांव/डोंगरगांव : कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के लॉकडाउन किए जाने के बाद से क्षेत्र के गांवों में सतर्कता बढ़ गई है. ग्रामीणों ने गांव में बाहर से आने वालों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है. कई गांवों में रोड ब्लॉक कर दी गई है. वहीं कहीं बैरियर लगाकर भी गांव में लोगों का आना जाना बंद कर दिया गया है.
वहीं लोगों पर नजर रखी जा रही है और सावधानी बरती जा रही है. हालांकि लगभग सभी गांव में बाहरी और अनावश्यक आने वाले लोगों के प्रवेश पर मनाही है. सोमाझिटिया, खुज्जी और भटगुना गांव में ये माहौल देखने को मिला, जहां सड़क पर कटीली शाखाओं और पेड़ों को गिराकर रोड ब्लॉक कर दिया गया है. वहीं आसरा, मनेरी और सांगिनकछार गांव में रोड पर बैरियर लगाकर मॉनिटरिंग के लिए गांववासियों ने युवाओं की ड्यूटी लगा दी है.
वहीं सभी आवश्यक सेवाओं जैसे स्वास्थ्य और मेडिकल से जुड़े कारोबारी, दूध बांटने वाले, अखबार हॉकर, सब्जी विक्रेताओं को इससे अलग रखा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि लॉकडाउन से गांव में प्रवेश करने वालों की पहचान आसानी से हो रही है, साथ ही संक्रमण की संभावना भी नहीं है.