राजनांदगांव: नेशनल हाईवे से लगे ठाकुर टोला गांव में मंगलवार देर रात हुए दो गुटों में विवाद को लेकर अब तक गांव का माहौल शांत नहीं हुआ है. एक गुट दूसरे गुट पर गांव का माहौल खराब करने का आरोप लगा रहा है. वहीं सोमनी पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात ठाकुर टोला में दो गुटों के बीच जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर विवाद हो गया था. गांव में मातर पर्व के दौरान यह विवाद हुआ जो कि देखते ही देखते काबू से बाहर हो गया था. इस बीच एक युवक की जान पर बन आई थी, जिसे पुलिस ने फोर्स लगाकर गांव से सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद दूसरे दिन गांव के दूसरे गुट ने एसपी से मिलकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
सरपंच ने की कार्रवाई की मांग
गांव की सरपंच कमलेश्वरी साहू का कहना है कि अक्सर गांव में एक विशेष वर्ग के लोग इसी तरीके की घटना को अंजाम देते हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए क्योंकि ऐसे लोगों की वजह से गांव का माहौल पूरी तरीके से खराब हो गया है.
पढ़े: लोरमी के युवक ने यूपी में पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, ग्रामीणों ने कर दी आरोपी की हत्या
ASP यूबी एस चौहान का कहना है कि ठाकुरटोला में बीती रात हुई घटना को लेकर के आरोपियों पर कार्रवाई की गई है. वहीं युवक नीलकंठ निषाद को पुलिस ने सुरक्षित गांव से बाहर निकाल लिया था. गांव में समझाइश देने का काम भी किया जाएगा ताकि आगे ऐसी घटना न हो.