राजनांदगांव: बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छुरिया का दौरा किया किया था. तब सीएम भूपेश ने लखोली में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया था. जिसका प्रतीकात्मक तौर पर सोमवार को उद्घाटन किया गया. राजनांदगांव शहर के लखोली क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की दिशा में कार्य जारी है. इस शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जरिये लोगों को कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
63 प्रकार की जांच हो सकेगी निशुल्क: राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि "बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छुरिया आगमन पर इसका उद्घाटन हो चुका था. लेकिन सोमवार को प्रतीकात्मक तौर पर इसकी शुरुआत की गई है. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से क्षेत्र के लोगों को कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होंगी. इस स्वास्थ्य केंद्र में 63 प्रकार की जांच निशुल्क लोगों को मिलेंगी."
यह भी पढ़ें: Bemetara violence: राजनांदगांव में भी दिखा वीएचपी के छत्तीसगढ़ बंद का असर
24 घंटे यहां स्वास्थ्य सेवाएं रहेंगी उपलब्ध: राजनांदगांव के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक बसोड़ ने बताया कि "केंद्र का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया है. यहां पर्याप्त रूप से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. 24 घंटे यहां स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. यहां डिलीवरी से लेकर ओपीडी और आईपीडी की व्यवस्था उपलब्ध है. यह केंद्र लगभग 70 हजार जनसंख्या को कवर करती है. पर्याप्त मात्रा में यहां स्टाफ उपलब्ध है. साथ ही विभिन्न प्रकारों की बीमारियों का इलाज भी इस केंद्र में किया जाएगा." इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, वार्ड वासी, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.