राजनांदगांव: गांजे की अवैध तस्करी करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 196 किलो गांजे सहित एक इनोवा कार जब्त (two smugglers arrested with ganja in Rajnandgaon) किया गया. आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे. इसी दौरान हाईवे पर चेकिंग के दौरान इनोवा गाड़ी से 196 किलो गांजा जब्त किया गया है. जिसे पॉलिथीन में पैक करके आरोपियों द्वारा रखा गया था. दोनों आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.
राजनांदगांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: पुलिस ने छत्तीसगढ़ सीमा के अंतिम छोर में स्थापित पाटेकोहरा आरटीओ बैरियर के पास दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जो अवैध रूप से गांजा तस्करी कर महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दो गांजा तस्करों के पास से कुल 196 किलो गांजा और एक इनोवा गाड़ी जब्त की है. पुलिस की कार्रवाई में जप्त की गई गांजे की कीमत लगभग 10 लाख आंकी गई है.आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है.
यह भी पढ़ें: धमतरी के बोराई में ओडिशा से गांजा तस्करी, दो गिरफ्तार
पुलिस चला रही नशे के विरुद्ध अभियान: राजनांदगांव पुलिस लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चला रही है. इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान नेशनल हाईवे 53 में गांजा तस्करी करते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा गांजा की तस्करी की जा रही थी. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. लगातार नेशनल हाईवे 53 से गांजा और शराब की तस्करी की जाती है. वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस (chhattisgarh police) लगातार कार्रवाई कर रही है. जिसमें आज राजनंदगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.