ETV Bharat / state

डोंगरगांव में दिव्यांग की पानी में डूबने से मौत, तो एक नाबालिग ने की आत्महत्या - राजनांदगांव न्यूज

डोंगरगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो नाबालिगों की मौत हो गई. करमरी गांव में एक दिव्यांग की पानी में डूबने से मौत हो गई, तो आमगांव में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है.

two-minors-died-in-dongargaon
दिव्यांग की पानी में डूबने से मौत
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 1:40 AM IST

राजनांदगांव: डोंगरगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. पहली घटना करमरी गांव की है. जहां बीते 24 जून से लापता लक्की उर्फ नैतिक का शव गणेशखपरी रोड के किनारे मोतीनाला में तैरते मिला. मृतक के परिजनों के अनुसार लक्की मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग था.

Two minors died in Dongargaon
दिव्यांग की पानी में डूबने से मौत

परिजनों ने बताया कि लक्की 24 जून की शाम रोजाना की तरह घर के आस-पास खेल रहा था. अंधेरा होने तक उसके घर नहीं लौटने पर मृतक के परिजन सहित ग्रामवासियों ने दो दिनों तक खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला, लेकिन गुरूवार देर शाम मृतक बालक का शव और उसका खिलौना साईफन में तैरता मिला. ग्रामीणों के अनुसार घटना स्थल के पास ही मृतक के दादा और बड़े पिताजी का घर है. जहां उसका नियमित आना जाना था.

पानी में डूबने से मौत होने की आशंका

24 जून को घटना स्थल पर गांव के पानी निकासी मार्ग में पानी का तेज बहाव था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की पानी में डूबने से मौत हुई होगी. ग्रामीणों ने बताया कि लक्की बोल नहीं सकता था, जिसके कारण वह मदद की गुहार भी नहीं लगा सका. इस मामले में शुक्रवार सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

जानवरों को मारने के लिए लगाए बिजली के तार में आने से दो युवकों की मौत

आमगांव में युवक ने लगाई फांसी

शुक्रवार सुबह दूसरी घटना चौकी रोड स्थित आमगांव में हुई है. 17 वर्षीय नाबालिग उपेन्द्र ने डोंगरी गांव स्थित भिरहा के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक दो बहनों का एकलौता भाई था, जो बीती रात से घर से लापता था. अभी फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है.

राजनांदगांव: बुजुर्ग की हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही लॉकडाउन के दौरान उपेन्द्र ने हाथ की नस को काटकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके बाद डोंगरगांव अस्पताल में इलाज कराया गया था, लेकिन उपेंद्र गुरूवार देर शाम से लापता था. इस दौरान शुक्रवार को उसके आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई. इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है.

राजनांदगांव: डोंगरगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. पहली घटना करमरी गांव की है. जहां बीते 24 जून से लापता लक्की उर्फ नैतिक का शव गणेशखपरी रोड के किनारे मोतीनाला में तैरते मिला. मृतक के परिजनों के अनुसार लक्की मानसिक और शारीरिक रूप से दिव्यांग था.

Two minors died in Dongargaon
दिव्यांग की पानी में डूबने से मौत

परिजनों ने बताया कि लक्की 24 जून की शाम रोजाना की तरह घर के आस-पास खेल रहा था. अंधेरा होने तक उसके घर नहीं लौटने पर मृतक के परिजन सहित ग्रामवासियों ने दो दिनों तक खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला, लेकिन गुरूवार देर शाम मृतक बालक का शव और उसका खिलौना साईफन में तैरता मिला. ग्रामीणों के अनुसार घटना स्थल के पास ही मृतक के दादा और बड़े पिताजी का घर है. जहां उसका नियमित आना जाना था.

पानी में डूबने से मौत होने की आशंका

24 जून को घटना स्थल पर गांव के पानी निकासी मार्ग में पानी का तेज बहाव था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की पानी में डूबने से मौत हुई होगी. ग्रामीणों ने बताया कि लक्की बोल नहीं सकता था, जिसके कारण वह मदद की गुहार भी नहीं लगा सका. इस मामले में शुक्रवार सुबह पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

जानवरों को मारने के लिए लगाए बिजली के तार में आने से दो युवकों की मौत

आमगांव में युवक ने लगाई फांसी

शुक्रवार सुबह दूसरी घटना चौकी रोड स्थित आमगांव में हुई है. 17 वर्षीय नाबालिग उपेन्द्र ने डोंगरी गांव स्थित भिरहा के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक दो बहनों का एकलौता भाई था, जो बीती रात से घर से लापता था. अभी फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है.

राजनांदगांव: बुजुर्ग की हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही लॉकडाउन के दौरान उपेन्द्र ने हाथ की नस को काटकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके बाद डोंगरगांव अस्पताल में इलाज कराया गया था, लेकिन उपेंद्र गुरूवार देर शाम से लापता था. इस दौरान शुक्रवार को उसके आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई. इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.