दरअसल, मामला कोपेडीह गांव का है. जानकारी के अनुसार 1 जून 2018 को पुलिस ने ट्रक के भीतर से चालक हेमंत झा का शव बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की खोजबीन शुरू की.
9 महीने बाद हुई गिरफ्तारी
इस बीच पुलिस ने ट्रक चालक के हेल्पर केडी उर्फ दीपक सेठ से संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद आया. इसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की. 9 महीने बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल से आरोपी को उसके निवास से गिरफ्तार किया.
हत्या कर हुआ फरार
आरोपी हेल्पर ने पुलिस को बताया कि ट्रक चालक शराब के नशे में था. इसके बाद दोनों के बीच काफी गाली गलौज भी हुई. विवाद बढ़ने पर आरोपी ने आवेश में आकर लोहे की रॉड से चालक के सिर पर वार कर दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आरोपी ने हेमंत के शरीर पर कंबल ढककर उसके हाथ-पैर बांधकर घटनास्थल से फरार हो गया.