राजनांदगांव: नक्सल प्रभावित इलाके मोहला मानपुर से 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हजारों की संख्या में पदयात्रा करते हुए आदिवासी राजभवन की ओर कूच कर रहे हैं. 26 जनवरी के दिन रायपुर पहुंचकर आदिवासी अपनी मांगों को पूरा करने के लिए लिए राजभवन घेरने की तैयारी में है. राजनांदगांव जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र खडगांव क्षेत्र के लगभग 12 ग्राम पंचायत के 1 हजार ग्रामीण पैदल राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं.
ग्रामीण अब तक खडगांव से राजनांदगांव तक लगभग 90 किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं. ग्रामीणों का यह काफिला रायपुर पहुंचेगा. उससे पहले दुर्ग में यह काफिला विश्राम करेगा. बता दें कि उसके बाद यह काफिला राजधानी के लिए कूच करेगा. आदिवासी ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा थाम रखा है. नारे लगाते हुए धीरे-धीरे राजधानी रायपुर की ओर बढ़ रहे हैं.
पढ़ें: पेसा कानून के विरोध में राजभवन घेरने निकले आदिवासी
इन मांगों को लेकर राजधानी पहुंच रहे आदिवासी
- ग्रामीणों की प्रमुख मांग है कि मोहला मानपुर को जिला घोषित किया जाए.
- खडगांव को ब्लॉक मुख्यालय बनाने की मांग की जा रही है.
- पल्लेमाड़ी माइंस को पंचायत के अधीन करने की मांग है.
ग्रामीण महा ग्रामसभा रखकर प्रस्ताव की कॉपी राज्यपाल को सौंप कर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे. इन्हीं मांगों के साथ 1 हजार से अधिक महिला और पुरुष हाथों में तिरंगा और तख्ती लिए रायपुर कूच कर रहे हैं. 26 जनवरी को राज्यपाल से ग्रामीण मुलाकात करेंगे. इस मामले में सीएससी मणिशंकर चंद्र का कहना है कि यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखा गया था. जिले से पदयात्रा रवाना हो चुकी है.