ETV Bharat / state

राजनांदगांव : भाजयुमो नेता को जान से मारने की धमकी, चुनाव आयोग से की शिकायत

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता कमलेश सूर्यवंशी ने कांग्रेस नेता माखन यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. कमलेश सूर्यवंशी ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग के करते हुए कहा है कि, माखन यादव उन्हें जान से मारना चाहते हैं.

भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 11:10 AM IST

Updated : Apr 24, 2019, 2:47 PM IST

राजनांदगांव: भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता कमलेश सूर्यवंशी ने कांग्रेस नेता माखन यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. कमलेश सूर्यवंशी ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग के करते हुए कहा है कि, माखन यादव उन्हें जान से मारना चाहते हैं. मामले में कमलेश सूर्यवंशी ने सबूत के तौर पर पुलिस को एक ऑडियो टेप भी सौंपा है. जिसमें जान से मारने की धमकी देने की बात कही गई है.

भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी

एसपी से की मामले की शिकायत
बताया जा रहा है कि, 18 अप्रैल को प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान वाले दिन दिग्विजय कॉलेज स्थित पोलिंग बूथ पर भाजयुमो नेता कमलेश सूर्यवंशी और कांग्रेस नेता माखन यादव के बीच मतदाताओं को रिक्से से पोलिंग बूथ तक लेकर जाने की बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद मंगलवार को कमलेश सूर्यवंशी ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता माखन यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मामले की लिखित शिकायत चुनाव आयोग और जिले के एसपी से की गई है.

मतदान के दिन हुआ था विवाद
कमलेश सूर्यवंशी ने बताया कि, वे 18 अप्रैल को मतदान वाले दिन अपने संगठन के लिए काम कर रहे थे. इसी बीच कांग्रेस नेता माखन यादव लगातार मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए बैनर पोस्टर लगे वाहन का प्रयोग कर रहे थे. इसपर जब उन्होंने आपत्ति जताई तो घटना के दूसरे दिन उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. जिसकी शिकायत कमलेश ने जिले के एसपी और नगर अधीक्षक से की है, हालांकि मामले में अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. कमलेश ने बताया कि, 19 अप्रैल को माखन यादव ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी है.

शहर कांग्रेस अध्यक्ष पर उठी उंगली
भाजयुमो नेता कमलेश ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा पर भी आरोप लगाया है. भाजपा नेता ने आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. कमलेश ने कहा कि, वे भाजपा के एक संगठन में काम करते हैं और इस घटना से भयभीत हैं. उन्होंने कहा कि, उनके साथ उनके परिवार के लोग भी डरे हुए हैं, ऐसे में पुलिस को मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.

राजनांदगांव: भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता कमलेश सूर्यवंशी ने कांग्रेस नेता माखन यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. कमलेश सूर्यवंशी ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग के करते हुए कहा है कि, माखन यादव उन्हें जान से मारना चाहते हैं. मामले में कमलेश सूर्यवंशी ने सबूत के तौर पर पुलिस को एक ऑडियो टेप भी सौंपा है. जिसमें जान से मारने की धमकी देने की बात कही गई है.

भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी

एसपी से की मामले की शिकायत
बताया जा रहा है कि, 18 अप्रैल को प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान वाले दिन दिग्विजय कॉलेज स्थित पोलिंग बूथ पर भाजयुमो नेता कमलेश सूर्यवंशी और कांग्रेस नेता माखन यादव के बीच मतदाताओं को रिक्से से पोलिंग बूथ तक लेकर जाने की बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद मंगलवार को कमलेश सूर्यवंशी ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता माखन यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मामले की लिखित शिकायत चुनाव आयोग और जिले के एसपी से की गई है.

मतदान के दिन हुआ था विवाद
कमलेश सूर्यवंशी ने बताया कि, वे 18 अप्रैल को मतदान वाले दिन अपने संगठन के लिए काम कर रहे थे. इसी बीच कांग्रेस नेता माखन यादव लगातार मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए बैनर पोस्टर लगे वाहन का प्रयोग कर रहे थे. इसपर जब उन्होंने आपत्ति जताई तो घटना के दूसरे दिन उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. जिसकी शिकायत कमलेश ने जिले के एसपी और नगर अधीक्षक से की है, हालांकि मामले में अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. कमलेश ने बताया कि, 19 अप्रैल को माखन यादव ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी है.

शहर कांग्रेस अध्यक्ष पर उठी उंगली
भाजयुमो नेता कमलेश ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा पर भी आरोप लगाया है. भाजपा नेता ने आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. कमलेश ने कहा कि, वे भाजपा के एक संगठन में काम करते हैं और इस घटना से भयभीत हैं. उन्होंने कहा कि, उनके साथ उनके परिवार के लोग भी डरे हुए हैं, ऐसे में पुलिस को मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.

Intro:भाजयुमो नेता ने कांग्रेस नेता पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप शहर अध्यक्ष का भी संरक्षण मिलने की बात कही

राजनांदगांव. मतदान के दिन उपजे विवाद में अब एक नया मोड़ ले लिया है शहर भाजयुमो नेता कमलेश सूर्यवंशी उर्फ गोलू ने कांग्रेस नेता माखन यादव पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत चुनाव आयोग सहित एसपी को की है. मामले में भाजयुमो नेता कमलेश सूर्यवंशी ने पुलिस प्रशासन को एक ऑडियो टेप सौंपकर कर उन्हें धमकी दिए जाने के मामले में सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
मिली जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल दूसरे चरण के मतदान के दिन दिग्विजय कॉलेज स्थित पोलिंग बूथ में मतदाताओं को प्राइवेट रिक्शे से पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के मामले में भाजयुमो नेता कमलेश सूर्यवंशी और कांग्रेस नेता माखन यादव के बीच आपस में विवाद हो गया था विवाद के बाद दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए थे इसके बाद मंगलवार को भाजयुमो नेता कमलेश सूर्यवंशी ने पत्रकार वार्ता कर चौंकाने वाला खुलासा किया है उन्होंने बताया है कि कांग्रेस नेता माखन यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है इस मामले की लिखित शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग और एसपी से कर दी है और इस मामले में तत्काल उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

यह कहा भाजयुमो नेता ने

इस मामले में भाजयुमो नेता कमलेश सूर्यवंशी ने कहा है कि मैं 18 अप्रैल को मतदान वाले दिन मेरे संगठन से जो मुझे जवाबदारी दी गई थी उसे पूरा करने के लिए मैं मतदान वाले दिन पोलिंग बूथ के पास तैनात था इस बीच कांग्रेस नेता माखन यादव द्वारा लगातार मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के लिए बैनर पोस्टर लगे हुए वाहन का प्रयोग किया जा रहा था इस पर मैंने आपत्ति दर्ज की तो घटना के दूसरे दिन मुझे जान से मारने की धमकी दी गई इसकी शिकायत मैंने एसपी और नगर अधीक्षक महोदय को कर दी है इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को माखन यादव नामक शख्स ने उन्हें फोन पर धमकी दी है और बताया कि उक्त व्यक्ति वार्ड में सक्रिय रहता है उन्होंने कहा कि वह बुरा व्यक्ति है अच्छा नहीं है

शहर कांग्रेस अध्यक्ष पर उठी उंगली
युवा भाजपा नेता ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा का आरोपी को संरक्षण है उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की 2003 में जो सरकार थी और जैसा अराजकता का माहौल था ठीक वैसा ही माहौल 4 महीने के भीतर राज्य में फिर पैदा हो चुका है उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के एक संगठन में काम करता हूं और इस घटना से भयभीत हूं मेरे साथ मेरे परिवार में और भी लोग हैं ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.Body:Bite भाजयुमो नेता कमलेश सूर्यवंशीConclusion:
Last Updated : Apr 24, 2019, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.