ETV Bharat / state

कोरोना काल में कांग्रेस विधायक के दिवाली मिलन आयोजन पर उठे सवाल, हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल - धार्मिक स्थलों को बंद

राजनांदगांव के सांकरदाहरा में कांग्रेस विधायक छन्नी साहू की ओर से दिवाली मिलन का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. एक ओर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक बिना अनुमति बड़े कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. बता दें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) चीफ मोहन मरकाम थे. प्रशासन ने अब तक इस कार्यक्रम को लेकर कोई कार्रवाई भी नहीं किया है.

program of Congress MLA Channi Sahu
मंच पर समाजिक दूरी और मास्क के नियम का उलंघन
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 3:31 AM IST

Updated : Nov 22, 2020, 5:02 AM IST

राजनांदगांव: डोंगरगांव नगर से सटे मोक्षधाम सांकरदाहरा में शनिवार को कांग्रेस पार्टी का वृहद दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में प्रदेश और जिला स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता आयोजन में पहुंचे थे. कार्यक्रम में पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) चीफ मोहन मरकाम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. ऐसे में सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

दिवाली मिलन आयोजन पर उठे सवाल

पढ़ें: अंधविश्वास! कोरोना से बचने के लिए लोगों ने बालों को रंगा, कहा- आराध्य देव ने सपने में बोला

दरअसल कोरोना काल में जहां एक ओर राज्य की भूपेश सरकार ने बढ़ते मरीजों को लेकर चिंता जाहिर की है. तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ही बड़े-बड़े आयोजन कर रही है. डोंगरगांव इलाके में हुआ आयोजन विधायक छन्नी साहू की ओर से किया गया था. आयोजन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान मास्क और समाजिक दूरी जैसे नियमों को ताक पर रखा गया. खाने के काउंटर में इतनी भीड़ हो गई की हालात धक्का मुक्की के बन गए थे.

Thousands of activists broke corona prevention rules
कार्यक्रम के दौरान समाजिक दूरी के नियमों का उलंघन

पढ़ें: झीरम मामले में सीएम भूपेश का NIA पर निशाना, कहा- 'हमें जांच करने नहीं देते खुद भी कोई जांच नहीं कर पा रहे'

क्या दिशा-निर्देश हैं सरकार के

भूपेश बघेल सरकार की ओर से लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की गई है. हाल के दिनों में ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव चेताया था कि लोग सावधानी बरतें और अपनी जान बचाएं. ऐसे सैकड़ों मौके आए हैं जब सरकार ने लोगों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

Thousands of activists broke corona prevention rules
खाने के काउंटर में भीड़ का नजारा

पढ़ें: कोरिया: निमोनिया पर आयोजित हुई कार्यशाला, नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को दी गई संपूर्ण जानकारी

फिलहाल प्रशासन सड़क पर चलने वाले सामान्य व्यक्तियों और वाहन चालकों को मास्क नहीं होने की वजह से चालान काटा रहा है. भीड़ से बचाने के लिए प्रशासन ने स्थानीय त्योहारों से लेकर मेला-मंडई को भी इस साल स्थगित किया. बता दें कि शासन की ओर से भीड़ जमा करने से बचने के लिए संक्रमण के शुरूआती दिनों में विवाह जैसे महत्वपूर्ण आयोजन पर भी रोक लगाई थी. धार्मिक स्थलों को बंद किया गया था. गणेश, नवरात्र, दशहरा, दिवाली के आयोजनों के लिए भी सख्त नियम बनाए गए. लेकिन इन सब के विपरित कांग्रेस ही नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही है.

पढ़ें: शर्मनाक: शराब पिलाकर नवविवाहिता से उसके पति और ससुर ने किया दुष्कर्म

प्रशासन की आंख बंद

कार्यक्रम स्थल पर पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद थे. आयोजन बगैर किसी अनुमति के सम्पन्न हुआ है. छुरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी स्थित सांकरदाहरा में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन से कोई भी अनुमति नहीं ली गई थी. एसडीएम हितेश पिस्दा ने बताया कि आयोजन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी. बावजूद इसके कोई कार्रवाई भी नहीं हुई है.

राजनांदगांव: डोंगरगांव नगर से सटे मोक्षधाम सांकरदाहरा में शनिवार को कांग्रेस पार्टी का वृहद दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में प्रदेश और जिला स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता आयोजन में पहुंचे थे. कार्यक्रम में पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) चीफ मोहन मरकाम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. ऐसे में सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

दिवाली मिलन आयोजन पर उठे सवाल

पढ़ें: अंधविश्वास! कोरोना से बचने के लिए लोगों ने बालों को रंगा, कहा- आराध्य देव ने सपने में बोला

दरअसल कोरोना काल में जहां एक ओर राज्य की भूपेश सरकार ने बढ़ते मरीजों को लेकर चिंता जाहिर की है. तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ही बड़े-बड़े आयोजन कर रही है. डोंगरगांव इलाके में हुआ आयोजन विधायक छन्नी साहू की ओर से किया गया था. आयोजन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान मास्क और समाजिक दूरी जैसे नियमों को ताक पर रखा गया. खाने के काउंटर में इतनी भीड़ हो गई की हालात धक्का मुक्की के बन गए थे.

Thousands of activists broke corona prevention rules
कार्यक्रम के दौरान समाजिक दूरी के नियमों का उलंघन

पढ़ें: झीरम मामले में सीएम भूपेश का NIA पर निशाना, कहा- 'हमें जांच करने नहीं देते खुद भी कोई जांच नहीं कर पा रहे'

क्या दिशा-निर्देश हैं सरकार के

भूपेश बघेल सरकार की ओर से लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर की गई है. हाल के दिनों में ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव चेताया था कि लोग सावधानी बरतें और अपनी जान बचाएं. ऐसे सैकड़ों मौके आए हैं जब सरकार ने लोगों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

Thousands of activists broke corona prevention rules
खाने के काउंटर में भीड़ का नजारा

पढ़ें: कोरिया: निमोनिया पर आयोजित हुई कार्यशाला, नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को दी गई संपूर्ण जानकारी

फिलहाल प्रशासन सड़क पर चलने वाले सामान्य व्यक्तियों और वाहन चालकों को मास्क नहीं होने की वजह से चालान काटा रहा है. भीड़ से बचाने के लिए प्रशासन ने स्थानीय त्योहारों से लेकर मेला-मंडई को भी इस साल स्थगित किया. बता दें कि शासन की ओर से भीड़ जमा करने से बचने के लिए संक्रमण के शुरूआती दिनों में विवाह जैसे महत्वपूर्ण आयोजन पर भी रोक लगाई थी. धार्मिक स्थलों को बंद किया गया था. गणेश, नवरात्र, दशहरा, दिवाली के आयोजनों के लिए भी सख्त नियम बनाए गए. लेकिन इन सब के विपरित कांग्रेस ही नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही है.

पढ़ें: शर्मनाक: शराब पिलाकर नवविवाहिता से उसके पति और ससुर ने किया दुष्कर्म

प्रशासन की आंख बंद

कार्यक्रम स्थल पर पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद थे. आयोजन बगैर किसी अनुमति के सम्पन्न हुआ है. छुरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी स्थित सांकरदाहरा में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन से कोई भी अनुमति नहीं ली गई थी. एसडीएम हितेश पिस्दा ने बताया कि आयोजन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी. बावजूद इसके कोई कार्रवाई भी नहीं हुई है.

Last Updated : Nov 22, 2020, 5:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.