राजनांदगांव: जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोर अब माता के मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला गंडई थाना क्षेत्र से है. यहां चोरों में माता के मंदिर से मां के आभूषण और दान पेटी से रकम की चोरी की है. शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने रकम और जेवर भी जब्त कर लिए हैं.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के गंडई थाना क्षेत्र का है. शहर के मां गंगई मंदिर में 24 नवंबर की रात चोरी हो गई. मां गंडई नगर की कुल देवी का मंदिर है. मंदिर में चोरी की खबर से पूरे नगर में खलबली मच गई. मंदिर के पुजारी ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान के बाद पूछताछ शुरू की. पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया.
"मंदिर के पुजारी की शिकायत के बाद एक घंटे के अंदर टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से रकम और जेवर जब्त कर उसे जेल भेज दिया गया है." -प्रशांत खाण्डे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी
आरोपी गिरफ्तार: इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की रकम और जेवर जब्त कर लिए. आरोपी ने जेवर और पैसे को अपने घर में छुपा कर रखा था. मंदिर के पुजारी ने जानकारी दी कि मंदिर से माता की करधनी, मुकुट और दान पेटी से रकम की चोरी हुई है. पुलिस की मानें तो जब्त रकम और जेवर की कीमत 20 हजार रुपए है. फिलहाल आरोपी प्रदीप बघेल पुलिस की गिरफ्त में है. आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.