राजनांदगांव: जिले की सब इंस्पेक्टर (एसआई) इंदिरा वैष्णव राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगी. उन्हें ठोस विवेचना, पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने और आरोपियों को जल्द सजा दिलाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. राज्य के तीन पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्कृष्ट विवेचक चुना है. देश के ऐसे 121 अफसरों का चयन कर गृह मंत्रालय ने उन्हें मेडल देने की घोषणा की है. इसमें राज्य के जिन अधिकारियों का चयन हुआ है. उसमें राजनांदगांव की इंदिरा वैष्णव, बेमेतरा में पदस्थ डीएसपी राजीव शर्मा, बस्तर में पदस्थ एएसआई इंदु शर्मा शामिल हैं. इन तीनों का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए किया गया है.
सब इंस्पेक्टर इंदिरा वैष्णव डोंगरगढ़ थाने में साल 2019 में पदस्थ थी. इस दौरान जून 2019 को एक रेप केस आया था. जिसकी छानबीन में इंदिरा ने काफी तेजी से काम किया था. उन्होंने 13 जून 2019 को आरोपी को हिरासत में लिया. 8 अगस्त को केस कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद आरोपी को 20 साल की जेल हुई और अर्थदंड भी लगा. इस मामले को लेकर ही इंदिरा वैष्णव को यह पुरस्कार दिया जाएगा. वर्तमान में इंदिरा वैष्णव राजनांदगांव के कोतवाली थाना में पदस्थ हैं जिनका नाम भारत सरकार के द्वारा उत्कृष्ट विवेचक के रूप में नामित किया गया है और इनको भारत सरकार के द्वारा दिए जाने वाले सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. जिसे लेकर मुख्यमंत्री गृहमंत्री और डीजीपी ने इन तीनों अधिकारियों को बधाई दी है.