ETV Bharat / state

राजनांदगांव: मुस्लिम समाज ईद मिलाद उल नबी पर नहीं निकलेगा जुलूस, सहमति से लिया गया निर्णय

राजनांदगांव में कोरोना वायरस के मद्देनजर इस बार ईद मिलादुन्नबी पर्व के दौरान जुलूस नहीं निकाला जाएगा. एसपी डी श्रवण ने समाज प्रमुखों के साथ बैठक कर सहमति से जुलूस नहीं निकालने के निर्देश दिए हैं.

sp-d-shravan-directed-not-to-take-out-procession-on-eid-milad-ul-nabi-festival-in-rajnadgaon
मुस्लिम समाज ईद मिलाद उल नबी पर नहीं निकलेगा जुलूस
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 2:44 AM IST

राजनांदगांव: शहर में इस साल ईद मिलाद उल नबी पर्व के दौरान जुलूस नहीं निकलेगा. मुस्लिम समाज प्रमुखों के साथ बैठक कर एसपी डी श्रवण ने इस मामले में निर्देश दिए हैं. मुस्लिम समाज के प्रमुखों ने बैठक के बाद इस फैसले पर अपनी सहमति दी है. शहर के मुख्य मार्गों में मुस्लिम समाज ने जुलूस निकालने की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन पुलिस विभाग के निर्देश के बाद अब शहर में जुलूस नहीं निकाला जाएगा.

मुस्लिम समाज हर साल ईद मिलाद उल नबी के अवसर पर शहर के मुख्य चौराहों में सजावट करता रहा है. इस पर्व को मनाने के लिए ईद मिलाद उल नबी के नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग शहर में जुलूस निकालते आ रहे हैं, लेकिन इस बार शहर में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पुलिस ने फैसला लिया है कि ईद मिलादुन्नबी का जुलूस नहीं निकाला जाएगा. लगातार शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने के डर से यह फैसला लिया गया है.

SPECIAL: इस दिवाली ईको फ्रेंडली दीयों की भारी डिमांड, इस गांव की महिलाएं गोबर के दीए बनाकर बन रहीं सशक्त

बेहद जरूरी कदम
मामले में सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि यह बेहद जरूरी कदम था. एक साथ भीड़ एकत्र होने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. ऐसी स्थिति में सामाजिक जुलूस अगर निकाला जाए, तो आपस में वायरस के फैलने का खतरा मंडराता रहेगा. समाज प्रमुखों ने बैठक में अपनी सहमति दी है. यह बेहद अनुकरणीय कदम है.

चर्चा कर लिया गया निर्णय
मामले को लेकर के सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि समाज के प्रमुख लोगों के साथ बैठक की गई. विस्तार से हर मुद्दे को लेकर के चर्चा की गई. बैठक में समाज प्रमुखों ने जुलूस नहीं निकालने को लेकर अपनी सहमति दी. इसके बाद फैसला लिया गया.

राजनांदगांव: शहर में इस साल ईद मिलाद उल नबी पर्व के दौरान जुलूस नहीं निकलेगा. मुस्लिम समाज प्रमुखों के साथ बैठक कर एसपी डी श्रवण ने इस मामले में निर्देश दिए हैं. मुस्लिम समाज के प्रमुखों ने बैठक के बाद इस फैसले पर अपनी सहमति दी है. शहर के मुख्य मार्गों में मुस्लिम समाज ने जुलूस निकालने की पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन पुलिस विभाग के निर्देश के बाद अब शहर में जुलूस नहीं निकाला जाएगा.

मुस्लिम समाज हर साल ईद मिलाद उल नबी के अवसर पर शहर के मुख्य चौराहों में सजावट करता रहा है. इस पर्व को मनाने के लिए ईद मिलाद उल नबी के नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग शहर में जुलूस निकालते आ रहे हैं, लेकिन इस बार शहर में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पुलिस ने फैसला लिया है कि ईद मिलादुन्नबी का जुलूस नहीं निकाला जाएगा. लगातार शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने के डर से यह फैसला लिया गया है.

SPECIAL: इस दिवाली ईको फ्रेंडली दीयों की भारी डिमांड, इस गांव की महिलाएं गोबर के दीए बनाकर बन रहीं सशक्त

बेहद जरूरी कदम
मामले में सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि यह बेहद जरूरी कदम था. एक साथ भीड़ एकत्र होने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. ऐसी स्थिति में सामाजिक जुलूस अगर निकाला जाए, तो आपस में वायरस के फैलने का खतरा मंडराता रहेगा. समाज प्रमुखों ने बैठक में अपनी सहमति दी है. यह बेहद अनुकरणीय कदम है.

चर्चा कर लिया गया निर्णय
मामले को लेकर के सीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि समाज के प्रमुख लोगों के साथ बैठक की गई. विस्तार से हर मुद्दे को लेकर के चर्चा की गई. बैठक में समाज प्रमुखों ने जुलूस नहीं निकालने को लेकर अपनी सहमति दी. इसके बाद फैसला लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.