राजनांदगांव : धुर नक्सल प्रभावित इलाके खड़गांव थाने में पदस्थ 40 वर्षीय जवान सुमन धनकर के हाथों अचानक उसकी ही बंदूक का ट्रिगर दब गया. बंदूक से निकली गोली सीधे सुमन के जबड़े पर लगी. जवान को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है, हालांकि जवान की स्थिति अभी स्थिर बताई जा रही है.
पढ़ें : बालोदः दूसरा कोरोना मरीज मिलने बाद प्रशासन हुआ सतर्क
जांच की जाएगी
इस मामले में एसपी गोरखनाथ बघेल का कहना है कि जवान के हाथों से किन परिस्थितियों में गोली चली है, इस मामले की जांच की जाएगी. हालांकि अब तक की प्रारंभिक पूछताछ में गोली गलती से चलने की जानकारी मिली है. फिलहाल एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. जवान सुमन धनकर अभी स्वस्थ हैं. स्थिति सामान्य होने के बाद जवान की प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी. जवान की देखरेख रायपुर हॉस्पिटल में की जा रही है.