ETV Bharat / state

शहर की 4 सामाजिक संस्थाएं आई सामने, अब इनके भवन में शुरू होगा कोविड 19 हॉस्पिटल - सामाजिक संस्थाएं

शहर की 4 संस्थाओं ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अपने भवन दिए हैं. भवन को अब कोविड अस्पताल के तौर पर विकसित किया जा रहा है. संस्थाओं की ओर से भवन में मरीजों के लिए खाने की भी व्यवस्था की गई है.

Social institutions provided their buildings
कोविड अस्पताल के लिए भवन
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 3:18 AM IST

Updated : Sep 8, 2020, 8:24 AM IST

राजनांदगांव: शहर में बढ़ते कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए और मरीजों के बेहतर इलाज के लिए शहर की 4 सामाजिक संस्थाएं आगे आई हैं. शहर के चारों संस्थाओं ने कोविड मरीजों के लिए अपने भवन नि:शुल्क उपलब्ध कराया है. साथ ही भोजन की भी व्यवस्था की गई है.

खाने की भी होगी सुविधा

जानकारी के मुताबिक कोविड-19 के मरीजों को भर्ती करने के लिए और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर की 4 संस्थाओं उदयाचल, महाजन बाड़ी, एबीस ग्रुप और युगांतर ग्रुप ने अपने भवन नि:शुल्क दिए हैं. साथ ही मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्हें नाश्ता और भोजन की भी नि:शुल्क व्यवस्था की है. उदयाचल संस्थान और शांति विजय सेवा समिति ने यहां कोविड-19 के मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है.

SPECIAL: कोरोना के चपेट में सरकारी दफ्तर, कर्मचारियों के साथ कामकाज भी प्रभावित

8 सितंबर से रह सकेंगे मरीज

साथ ही महाजन बाड़ी में भजनबाड़ी और गुरुद्वारा सेवा समिति यहां भर्ती होने वाले कोविड-19 के मरीजो को भोजन और दूसरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी. इसी के साथ एबीस ग्रुप, अजीज पब्लिक स्कूल और युगांतर ग्रुप की ओर से युगांतर इंजीनियरिंग कॉलेज को भी कोविड-19 के मरीजों के लिए उपलब्ध कराया गया है. जहां 8 सितंबर से कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा जा सकेगा. इन दोनों संस्थाओं में भी कोविड-19 के मरीजों को मुफ्त नाश्ता और खाना दिया जाएगा. साथ ही दूसरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

कलेक्टर ने लिया जायजा

कलेक्टर टीके वर्मा ने चारों सामाजिक संस्थाओं के भवनों का निरीक्षण कर जायजा लिया है. भवन में आवश्यक सुविधाओं को प्रोटोकॉल के तहत दिए जाने को लेकर के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत पर मरीजों को हर संभव मदद तत्काल मिले इसके लिए संस्थाओं में प्लानिंग कर उपकरण की भी व्यवस्था की जाए.

राजनांदगांव: शहर में बढ़ते कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए और मरीजों के बेहतर इलाज के लिए शहर की 4 सामाजिक संस्थाएं आगे आई हैं. शहर के चारों संस्थाओं ने कोविड मरीजों के लिए अपने भवन नि:शुल्क उपलब्ध कराया है. साथ ही भोजन की भी व्यवस्था की गई है.

खाने की भी होगी सुविधा

जानकारी के मुताबिक कोविड-19 के मरीजों को भर्ती करने के लिए और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर की 4 संस्थाओं उदयाचल, महाजन बाड़ी, एबीस ग्रुप और युगांतर ग्रुप ने अपने भवन नि:शुल्क दिए हैं. साथ ही मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उन्हें नाश्ता और भोजन की भी नि:शुल्क व्यवस्था की है. उदयाचल संस्थान और शांति विजय सेवा समिति ने यहां कोविड-19 के मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है.

SPECIAL: कोरोना के चपेट में सरकारी दफ्तर, कर्मचारियों के साथ कामकाज भी प्रभावित

8 सितंबर से रह सकेंगे मरीज

साथ ही महाजन बाड़ी में भजनबाड़ी और गुरुद्वारा सेवा समिति यहां भर्ती होने वाले कोविड-19 के मरीजो को भोजन और दूसरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी. इसी के साथ एबीस ग्रुप, अजीज पब्लिक स्कूल और युगांतर ग्रुप की ओर से युगांतर इंजीनियरिंग कॉलेज को भी कोविड-19 के मरीजों के लिए उपलब्ध कराया गया है. जहां 8 सितंबर से कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा जा सकेगा. इन दोनों संस्थाओं में भी कोविड-19 के मरीजों को मुफ्त नाश्ता और खाना दिया जाएगा. साथ ही दूसरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

कलेक्टर ने लिया जायजा

कलेक्टर टीके वर्मा ने चारों सामाजिक संस्थाओं के भवनों का निरीक्षण कर जायजा लिया है. भवन में आवश्यक सुविधाओं को प्रोटोकॉल के तहत दिए जाने को लेकर के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत पर मरीजों को हर संभव मदद तत्काल मिले इसके लिए संस्थाओं में प्लानिंग कर उपकरण की भी व्यवस्था की जाए.

Last Updated : Sep 8, 2020, 8:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.