राजनांदगांव: मोहला मानपुर विधायक इंदल शाह मंडावी के लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में अबतक कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य और एसपी जितेंद्र शुक्ल की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.
खबर दिखाने के बाद सांसद संतोष पांडेय ने इस मामले में भेदभाव नहीं करने और निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब विधायक ज्ञानचंद बाफना पर लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई हो सकती है तो कांग्रेस विधायक इंदल शाह मंडावी पर क्यों नहीं.
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन अपना काम निष्पक्ष रूप से करेगा, कानून सबके लिए एक है. साथ ही कहा कि लॉकडाउन को जनप्रतिनिधि गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.