ETV Bharat / state

राजनांदगांव: स्काउट्स गाइड ने शहर को किया सैनिटाइज, लोगों ने सराहा

डोंगरगढ़ के अलग-अलग जगहों में स्काउट्स गाइड ने शहर को सैनिटाइज किया, जिससे डोंगरगढ़ के लोगों में खुशी है. साथ ही स्काउट्स गाइड के इस काम को लोगों ने सराहा है.

scouts-guide-organization-did-sanitization-in-dongargarh-city
शहर को किया सैनिटाइज
author img

By

Published : May 13, 2020, 9:53 AM IST

Updated : May 13, 2020, 10:23 AM IST

राजनांदगांव: कोविड-19 वैश्विक महामारी से विश्वभर के लोग परेशान हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकारें भी जुटी हुई हैं. इसी बीच स्काउट गाइड फेलोशिप संगठन ने भी अपना फर्ज निभाया. स्काउड गाइड ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिए धर्म नगरी डोंगरगढ़ के मुख्य स्थानों को सैनिटाइज किया, जिससे लोगों में कोरोना फैलने का खतरा न रहे.

लॉकडाउन : घर लौट रहे तेलंगाना के मजदूर अधिकारियों की समझाइश पर रुके

कोरोना वायरस के कारण देशभर में पिछले 50 दिनों से लॉकडाउन है. वहीं कोरोना के बचाव के लिए कोरोना वॉरियर्स पिछले कई दिनों से जुटे हुए हैं, जिसे देखते हुए डोंगरगढ़ के गोलबाजार, सोल्हापारा, सब्जी मंडी, जैन मंदिर, भंडारी चाल, जय स्तंभ चौक, सरकारी अस्पताल और रेलवे चौक को सैनिटाइज किया गया.

दुकान खुलने के बाद बाजारों में बढ़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

स्काउट गाइड के कार्यों की सराहना

इस दौरान डोंगरगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष सहित डोगरगढ़ इंडियन स्काउट गाइड, फैलोशिप स्काउट गाइड के सभी सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान डोंगरगढ़ के लोगों में चेहरे में भी खुशी देखने को मिली. नगरवासियों ने स्काउट गाइड के कार्यों की सराहना की. वहीं नगर पालिका की ओर शहर में सैनिटाइज के नाम से डामर गोली, बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा था, जिससे वार्डवासियों में आक्रोश था. शहर को सैनिटाइज करने के लिए आवश्यक सामग्री स्काउट गाइड अध्यक्ष गोपाल खेमुका ने निशुल्क दी थी.

बिलासपुर: पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर बीजेपी का धरना-प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5 मरीज एक्टिव

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित 59 पाए गए हैं, जिसमें 54 ठीक हो गए हैं, वहीं 5 लोगों का रायपुर एम्स में इलाज जारी है. वहीं देश की बात करें, तो देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2, 290 से ऊपर पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या 70 हजार 750 को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 के 46,000 से ज्यादा मरीजों का उपचार हो रहा है, जबकि 22,455 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.

राजनांदगांव: कोविड-19 वैश्विक महामारी से विश्वभर के लोग परेशान हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकारें भी जुटी हुई हैं. इसी बीच स्काउट गाइड फेलोशिप संगठन ने भी अपना फर्ज निभाया. स्काउड गाइड ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिए धर्म नगरी डोंगरगढ़ के मुख्य स्थानों को सैनिटाइज किया, जिससे लोगों में कोरोना फैलने का खतरा न रहे.

लॉकडाउन : घर लौट रहे तेलंगाना के मजदूर अधिकारियों की समझाइश पर रुके

कोरोना वायरस के कारण देशभर में पिछले 50 दिनों से लॉकडाउन है. वहीं कोरोना के बचाव के लिए कोरोना वॉरियर्स पिछले कई दिनों से जुटे हुए हैं, जिसे देखते हुए डोंगरगढ़ के गोलबाजार, सोल्हापारा, सब्जी मंडी, जैन मंदिर, भंडारी चाल, जय स्तंभ चौक, सरकारी अस्पताल और रेलवे चौक को सैनिटाइज किया गया.

दुकान खुलने के बाद बाजारों में बढ़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

स्काउट गाइड के कार्यों की सराहना

इस दौरान डोंगरगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष सहित डोगरगढ़ इंडियन स्काउट गाइड, फैलोशिप स्काउट गाइड के सभी सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान डोंगरगढ़ के लोगों में चेहरे में भी खुशी देखने को मिली. नगरवासियों ने स्काउट गाइड के कार्यों की सराहना की. वहीं नगर पालिका की ओर शहर में सैनिटाइज के नाम से डामर गोली, बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा था, जिससे वार्डवासियों में आक्रोश था. शहर को सैनिटाइज करने के लिए आवश्यक सामग्री स्काउट गाइड अध्यक्ष गोपाल खेमुका ने निशुल्क दी थी.

बिलासपुर: पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर बीजेपी का धरना-प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 5 मरीज एक्टिव

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित 59 पाए गए हैं, जिसमें 54 ठीक हो गए हैं, वहीं 5 लोगों का रायपुर एम्स में इलाज जारी है. वहीं देश की बात करें, तो देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2, 290 से ऊपर पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या 70 हजार 750 को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 के 46,000 से ज्यादा मरीजों का उपचार हो रहा है, जबकि 22,455 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.

Last Updated : May 13, 2020, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.