राजनांदगांव: डोंगरगढ़ के बेलगांव सरपंच ने स्वच्छताकर्मी महिलाओं को काम से निकाल दिया है, जिसे लेकर पीड़ित कर्मचारियों ने सरपंच पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. सफाईकर्मियों ने सरपंच पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए प्रशासन से इसकी शिकायत की है. सफाईकर्मियों का कहना है कि काम से निकाले जाने के बाद उनके सामने परिवार चलाने की समस्या सामने आ गई है.
मामले को लेकर स्वच्छता कर्मियों ने सरपंच पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कार्य से निकाल देने की बात कही है. पीड़ित महिलाओं ने जनपद CEO को दिए गए शिकायत पत्र में कहा है कि स्व सहायता समूह की महिलाएं, जो पिछले 4 वर्षों से बेलगांव पंचायत में सफाई व्यवस्था के तहत नाली, सफाई, कूड़ा सफाई समेत अन्य कार्य कर रही थी, लेकिन पंचायत चुनाव में निर्वाचित होते ही सरपंच छबील साहू ने काम से निकाल दिया.
जातिगत भेदभाव का आरोप
सफाईकर्मियों का आरोप है कि, 'सरपंच बनते ही सभी को परेशान करना शुरू कर दिया गया था. इसके बावजूद अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए समर्पित भाव से ग्राम पंचायत की स्वच्छता के लिए निरंतर कार्य करते रहे. लेकिन 13 अप्रैल को सरपंच जातिगत भेदभाव करते हुए हमें काम से बेदखल कर दिया. इतना ही नहीं काम से निकालने के बाद दूसरे लोगों से कार्य करवाया जा रहा है, जिससे रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है'.