ETV Bharat / state

राजनांदगांव: सरपंच की मनमानी, सफाईकर्मियों को काम से निकाला - भेदभाव

एक तरफ लॉकडाउन के चलते मजबूर मजदूरों की परेशानी बढ़ रही है, जिसे देखते हुए सरकार ने भी किसी को काम से न निकलने की बात कही है. बावजूद इसके बेलगांव ग्राम पंचायत के सरपंच ने मनमानी करते हुए सफाईकर्मी महिलाओं को काम से ही निकाल दिया. अब सफाईकर्मी महिलाओं के पास परिवार चलाने के लिए रोजी-रोटी की समस्या बढ़ गई है.

sarpanch-removes-four-scavengers-from-work-in-rajnandgaon
सफाईकर्मियों को काम से निकाला
author img

By

Published : May 3, 2020, 6:08 PM IST

Updated : May 3, 2020, 9:16 PM IST

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ के बेलगांव सरपंच ने स्वच्छताकर्मी महिलाओं को काम से निकाल दिया है, जिसे लेकर पीड़ित कर्मचारियों ने सरपंच पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. सफाईकर्मियों ने सरपंच पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए प्रशासन से इसकी शिकायत की है. सफाईकर्मियों का कहना है कि काम से निकाले जाने के बाद उनके सामने परिवार चलाने की समस्या सामने आ गई है.

सफाईकर्मियों को काम से निकाला

मामले को लेकर स्वच्छता कर्मियों ने सरपंच पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कार्य से निकाल देने की बात कही है. पीड़ित महिलाओं ने जनपद CEO को दिए गए शिकायत पत्र में कहा है कि स्व सहायता समूह की महिलाएं, जो पिछले 4 वर्षों से बेलगांव पंचायत में सफाई व्यवस्था के तहत नाली, सफाई, कूड़ा सफाई समेत अन्य कार्य कर रही थी, लेकिन पंचायत चुनाव में निर्वाचित होते ही सरपंच छबील साहू ने काम से निकाल दिया.

जातिगत भेदभाव का आरोप

सफाईकर्मियों का आरोप है कि, 'सरपंच बनते ही सभी को परेशान करना शुरू कर दिया गया था. इसके बावजूद अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए समर्पित भाव से ग्राम पंचायत की स्वच्छता के लिए निरंतर कार्य करते रहे. लेकिन 13 अप्रैल को सरपंच जातिगत भेदभाव करते हुए हमें काम से बेदखल कर दिया. इतना ही नहीं काम से निकालने के बाद दूसरे लोगों से कार्य करवाया जा रहा है, जिससे रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है'.

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ के बेलगांव सरपंच ने स्वच्छताकर्मी महिलाओं को काम से निकाल दिया है, जिसे लेकर पीड़ित कर्मचारियों ने सरपंच पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. सफाईकर्मियों ने सरपंच पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए प्रशासन से इसकी शिकायत की है. सफाईकर्मियों का कहना है कि काम से निकाले जाने के बाद उनके सामने परिवार चलाने की समस्या सामने आ गई है.

सफाईकर्मियों को काम से निकाला

मामले को लेकर स्वच्छता कर्मियों ने सरपंच पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कार्य से निकाल देने की बात कही है. पीड़ित महिलाओं ने जनपद CEO को दिए गए शिकायत पत्र में कहा है कि स्व सहायता समूह की महिलाएं, जो पिछले 4 वर्षों से बेलगांव पंचायत में सफाई व्यवस्था के तहत नाली, सफाई, कूड़ा सफाई समेत अन्य कार्य कर रही थी, लेकिन पंचायत चुनाव में निर्वाचित होते ही सरपंच छबील साहू ने काम से निकाल दिया.

जातिगत भेदभाव का आरोप

सफाईकर्मियों का आरोप है कि, 'सरपंच बनते ही सभी को परेशान करना शुरू कर दिया गया था. इसके बावजूद अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए समर्पित भाव से ग्राम पंचायत की स्वच्छता के लिए निरंतर कार्य करते रहे. लेकिन 13 अप्रैल को सरपंच जातिगत भेदभाव करते हुए हमें काम से बेदखल कर दिया. इतना ही नहीं काम से निकालने के बाद दूसरे लोगों से कार्य करवाया जा रहा है, जिससे रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है'.

Last Updated : May 3, 2020, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.