राजनांदगांव: धर्म नगरी डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए फिर से रोपवे शुरू हो गया है. रोपवे में हादसे के बाद से रोपवे के संचालन को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया था. इस दरमियान भक्त मां के दर्शन करने के लिए सीढ़ियों की मदद से पहुंचते थे. लंबे इंतजार के बाद हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद, मां बम्लेश्वरी मंदिर तक रोपवे का संचालन एक बार फिर शुरू हो गया है.
फरवरी में हुए रोपवे हादसे के बाद से मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट के विपक्षी ट्रस्टियों ने मामले को बिलासपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद रोपवे का संचालन शुरू हो गया है. रोपवे के शुरू होने से दर्शनार्थियों ने राहत की सांस ली है.
डोंगरगढ़ में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर रहेगी रोक, पिछले बार से आधे प्रज्ज्वलित होंगे ज्योति कलश
बता दें कि कोलकाता की कंपनी द्वारा रोपवे का निर्माण किया गया था. लेकिन हादसे के बाद कंपनी छोड़कर भाग गई. हादसे के बाद विपक्षी ट्रस्टियों ने मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी. कोर्ट में सुनवाई के बाद मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति ने कोलकाता की दामोदर रोपवे कंपनी को टेंडर दिया था. जिसके बाद कंपनी रोपवे का संचालन करेगी.
इससे पहले प्रशासन के इंजीनियरों ने रोपवे की टेक्निकल जांच कर रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी थी. मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति ने दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए 10 करोड़ की लागत से आधुनिक तकनीक से नया रोपवे बनाया है. इसका उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 13 मार्च को 2020 को किया था.