ETV Bharat / state

खैरागढ़ : नगर पालिका चुनाव में आरक्षण तय

खैरागढ़ में होने वाले नगर पालिका चुनाव के लिए पार्षद पद का आरक्षण तय हो गया है. इसके साथ ही दावेदारों के चेहरे भी सामने आ रहे हैं.

municipality elections in khairagarh
नगर पालिका पारिषद खैरागढ़
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 4:10 PM IST

राजनांदगांव: खैरागढ़ में होने वाले नगर पालिका चुनाव के लिए पार्षद पद पर आरक्षण तय हो गया है. आरक्षण तय होते ही अब दावेदारों के चेहरे सामने आने लगे हैं. जिला कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे लॉटरी के जरिए पार्षद पदों की आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई. इसके लिए पालिका स्तर पर सारी तैयारी के साथ अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहे.

एक दिन पहले ही नगर पालिका जनप्रतिनिधियों के पांच साल का कार्यकाल पूरा हुआ है. नगर पालिका अध्यक्ष का पद इस बार पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हो चुका है. इस लिहाज से शुक्रवार को हुए पार्षदों के आरक्षण पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी. अब आरक्षण तय होते ही पूरी तस्वीर साफ हो गई है. पार्षद पदों के आरक्षण के बाद अब दावेदारों की स्थिति साफ हो जाएगी. भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं की नजर भी इस आरक्षण प्रक्रिया पर थी. आरक्षण प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस-भाजपा के बड़े नेता कलेक्टोरेट में मौजूद रहे.

पढ़ें: राजनांदगांव: सड़क पर गोबर डाल गौपालकों ने किया चक्काजाम

पार्षद पद का वार्डवार आरक्षण

  • वार्ड नं. 1- महिला, सामान्य श्रेणी
  • वार्ड नं. 2- सामान्य, ओपन
  • वार्ड नं. 3- सामान्य, मुक्त
  • वार्ड नं. 4- जन जाति मुक्त
  • वार्ड नं. 5- पिछड़ा वर्ग मुक्त
  • वार्ड नं. 6- सामान्य, महिला
  • वार्ड नं. 7- सामान्य मुक्त
  • वार्ड नं. 8- सामान्य, महिला
  • वार्ड नं. 9- पिछड़ा मुक्त
  • वार्ड नं. 10- पिछड़ा, महिला
  • वार्ड नं. 11- सामान्य मुक्त
  • वार्ड नं. 12- पिछड़ा, महिला
  • वार्ड नं. 13- सामान्य मुक्त
  • वार्ड नं. 14- अनुसूचित जाति महिला
  • वार्ड नं. 15- अनुसूचित जाति मुक्त
  • वार्ड नं. 16- सामान्य मुक्त
  • वार्ड नं. 17- सामान्य महिला
  • वार्ड नं. 18- पिछड़ा मुक्त
  • वार्ड नं. 19- सामान्य मुक्त
  • वार्ड नं. 20- अनुसूचित जाति महिला

राजनांदगांव: खैरागढ़ में होने वाले नगर पालिका चुनाव के लिए पार्षद पद पर आरक्षण तय हो गया है. आरक्षण तय होते ही अब दावेदारों के चेहरे सामने आने लगे हैं. जिला कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे लॉटरी के जरिए पार्षद पदों की आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई. इसके लिए पालिका स्तर पर सारी तैयारी के साथ अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहे.

एक दिन पहले ही नगर पालिका जनप्रतिनिधियों के पांच साल का कार्यकाल पूरा हुआ है. नगर पालिका अध्यक्ष का पद इस बार पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हो चुका है. इस लिहाज से शुक्रवार को हुए पार्षदों के आरक्षण पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी. अब आरक्षण तय होते ही पूरी तस्वीर साफ हो गई है. पार्षद पदों के आरक्षण के बाद अब दावेदारों की स्थिति साफ हो जाएगी. भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं की नजर भी इस आरक्षण प्रक्रिया पर थी. आरक्षण प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस-भाजपा के बड़े नेता कलेक्टोरेट में मौजूद रहे.

पढ़ें: राजनांदगांव: सड़क पर गोबर डाल गौपालकों ने किया चक्काजाम

पार्षद पद का वार्डवार आरक्षण

  • वार्ड नं. 1- महिला, सामान्य श्रेणी
  • वार्ड नं. 2- सामान्य, ओपन
  • वार्ड नं. 3- सामान्य, मुक्त
  • वार्ड नं. 4- जन जाति मुक्त
  • वार्ड नं. 5- पिछड़ा वर्ग मुक्त
  • वार्ड नं. 6- सामान्य, महिला
  • वार्ड नं. 7- सामान्य मुक्त
  • वार्ड नं. 8- सामान्य, महिला
  • वार्ड नं. 9- पिछड़ा मुक्त
  • वार्ड नं. 10- पिछड़ा, महिला
  • वार्ड नं. 11- सामान्य मुक्त
  • वार्ड नं. 12- पिछड़ा, महिला
  • वार्ड नं. 13- सामान्य मुक्त
  • वार्ड नं. 14- अनुसूचित जाति महिला
  • वार्ड नं. 15- अनुसूचित जाति मुक्त
  • वार्ड नं. 16- सामान्य मुक्त
  • वार्ड नं. 17- सामान्य महिला
  • वार्ड नं. 18- पिछड़ा मुक्त
  • वार्ड नं. 19- सामान्य मुक्त
  • वार्ड नं. 20- अनुसूचित जाति महिला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.