राजनांदगांव/डोंगरगांव: जिले में 71वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर के सभी शासकीय और निजी संस्थानों के लोग एकत्रित होकर एक भव्य 'गणतंत्र तिरंगा यात्रा' निकाली, जिसमें सैकड़ों स्कूली छात्र और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर विधायक दलेश्वर साहू समेत नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. साथ ही नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैदान में एकत्रित हुए. जहां स्काउट गाइड के बच्चों ने परेड में हिस्सा लिया.
कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर दो स्तर में प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्राथमिक स्तर पर सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं भारतीय पब्लिक स्कूल पैरेंट्स प्राइड इंग्लिश मीडियम के बच्चों को द्वितीय स्थान और राइजिंग मॉडर्न इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. साथ ही विधायक और जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार दिया. बता दें कि 13 स्कूलों के बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया.