राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरवा, घुरवा, बाड़ी के अंतर्गत गांव-गांव में गौठान का निर्माण किया जा रहा है. डोंगरगढ़ विकासखंड के बजरंगीडीह में गौठान निर्माण कार्य में अनियमितता देखने को मिली है.
बजरंगीडीह में पूर्व सरपंच और सचिव द्वारा सरकारी नियमों को ताक पर रखकर गौठान निर्माण का काम किया जा रहा है. गौठान के निर्माण में अवैध लाल ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. जंगली इलाका होने के कारण इस तरफ लोगों का ध्यान कम ही जाता है. मीडिया ने जब इस संबंध में सचिव से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी करने से मना कर दिया.
पढ़ें: सूरजपुर: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा मिनी स्टेडियम, जिम्मेदार बेखबर
लाल ईंट के इस्तेमाल पर पाबंदी
लगातार चल रहे अवैध ईंट भट्ठे पर अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और न ही निर्माण कार्य पर किसी तरह की पूछताछ. बता दें कि पर्यावरण को हो रहे नुकसान को ध्यान में रखते हुए सरकारी कार्यों में लाल ईंट के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है. बावजूद इसे पूर्व सरपंच और सचिव द्वारा लाल ईंट का प्रयोग कर गौठान का निर्माण कराया जा रहा है जो गलत है.
पूर्व सरपंच करा रहे गौठान निर्माण का काम
इस बारे में जब सरपंच से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गौठान में पूर्व सरपंच और सचिव द्वारा काम करवाया जा रहा है. सरपंच ने पूर्व सरपंच और सचिव पर संगीन आरोप लगाए.